दुनिया को आतंकवाद का सच दिखाएगा भारत, थरूर ने भरी एकजुट होने की हुंकार

Published : May 24, 2025, 09:18 AM IST
शशि थरूर।

सार

शशि थरूर ने कहा कि विदेश में राजनीतिक मतभेद भुलाकर भारत एकजुट रहेगा। अमेरिका जाने से पहले उन्होंने ज़ोर दिया कि दुनिया को भारत के आतंकवाद पीड़ित होने का सच दिखाया जाएगा।

नई दिल्ली: सांसद शशि थरूर ने कहा कि उनका विदेश में राजनीति करने का कोई इरादा नहीं है. एशियानेट न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो विदेश में भारत का पक्ष एकजुट होकर रखेंगे. उन्होंने कहा कि देश के अंदर अलग-अलग राय रखने में कोई बुराई नहीं है, लोकतंत्र में ऐसा होता ही है. लेकिन विदेश में सिर्फ़ भारत का नज़रिया ही पेश किया जाएगा. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वो दुनिया को दिखाएंगे कि भारत आतंकवाद का शिकार है. शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज अमेरिका के लिए रवाना होगा.

दुनिया के सामने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफ़ाश करने और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए भारत ने सांसदों के तीन प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं. एनसीपी की सुप्रिया सुले की अगुवाई वाला एक दल आज रवाना होगा. इस दल में पूर्व विदेश मंत्री वी. मुरलीधरन भी शामिल हैं. ये दल दक्षिण अफ़्रीका, क़तर, मिस्र और इथियोपिया का दौरा करेगा. कल रवाना हुए बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला दल आज बहरीन पहुंचेगा. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक दल यूएई का दौरा पूरा कर चुका है. डीएमके सांसद कनिमोई के नेतृत्व वाला एक दल आज रूस का दौरा पूरा करेगा.

इस बीच, जर्मनी ने भारत को अपना पूरा समर्थन दिया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान कल जर्मन विदेश मंत्री से मुलाक़ात की. दोनों नेताओं के संयुक्त बयान के दौरान जर्मन विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि जर्मनी आतंकवाद से लड़ने के भारत के अधिकार का समर्थन करता है.

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे