शशि थरूर ने कहा- हम सरकार की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन देश के बाहर एक हैं

Published : Sep 09, 2019, 05:59 PM IST
शशि थरूर ने कहा- हम सरकार की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन देश के बाहर एक हैं

सार

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कश्मीर अलाप को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में हैं, हम मोदी सरकार की आलोचना कर सकते हैं।

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कश्मीर अलाप को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में हैं, हम मोदी सरकार की आलोचना कर सकते हैं। लेकिन देश से बाहर हम सब एक हैं। हम एक इंच भी पाकिस्तान को नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने थरूर के इस बयान की तारीफ की।

थरूर ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान की स्थिति को बदल दिया। उन्हें किसने अधिकार दिया कि वे भारत पर उंगली उठाएं। 

'कुछ सीटों के लिए अपने विचार नहीं त्याग सकते'
थरूर ने कहा, मैं कांग्रेस में इसलिए नहीं आया क्योंकि यहां मेरे लिए जीवन भर का करियर था। बल्कि मैं इसलिए आया क्योंकि मेरा मानना था कि समावेशी और प्रगतिशील भारत के विचारों के लिए ये सबसे अच्छा माध्यम था। हम इन विचारों को कुछ सीटों के लिए नहीं छोड़ सकते।  

PREV

Recommended Stories

CM Nitish Kumar के हिजाब विवाद पर आमने-सामने आए Omar Abdullah-Giriraj Singh
लुधियाना नर्स रेखा हत्याकांड: मोबाइल ने खोले डरावने राज़-जानिए पूरा सच