राज्यपाल से मीटिंग के दौरान बीजेपी ने कहा- गठबंधन को मिला है बहुमत

Published : Nov 07, 2019, 10:33 AM ISTUpdated : Nov 07, 2019, 03:37 PM IST
राज्यपाल से मीटिंग के दौरान बीजेपी ने कहा- गठबंधन को मिला है बहुमत

सार

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बीच जारी तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी ने राज्यपाल से मीटिंग के दौरान गठबंधन को बहुमत मिलने की बात कही है।  इन सब के बीच शिवसेना के विधायकों की बैठक में सीएम बनाने का निर्णय उद्धव ठाकरे पर छोड़ दिया है। साथ ही बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बीच जारी तनातनी के बीच बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। जिसमें बीजेपी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया है। इसके साथ ही बीजेपी ने सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल से कानूनी चर्चा भी की। वहीं, शिवसेना के विधायकों की बैठक में सीएम बनाने का निर्णय उद्धव ठाकरे पर छोड़ दिया गया है। साथ ही बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। इसके साथ ही बैठक में पार्टी ने विधायकोंं को मुंबई के ही एक होटल ठहरने के लिए व्यवथा करा रही है।

शिवसेना के रूख में कोई बदलाव नहीं

बीजेपी के मुलाकात के बाद शिवसेना ने प्रेस कांफ्रेंस किया है और सरकार गठन को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। जिसमें संजय राउत ने कहा है कि तय बातों को भुलाकर कोई गठबंधन नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। 

जल्द ही कोई फैसला होगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, जल्द ही कोई फैसला होगा। महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई जानी चाहिए। आरएसएस और मोहन भागवत जी का इससे कोई संबंध नहीं है। बता दें कि एक ओर बीजेपी जहां सीएम पद नहीं देने पर अड़ी है तो वहीं शिवसेना 50-50 की मांग पर अड़ी है। जिसके कारण दोनों दलों के बीच समन्वय नहीं बैठ पा रहा है। जिससे नतीजे घोषित होने के एक पखवाड़े  बाद भी सरकार गठन को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। इन सब के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस कर फिर अपने दावे से पीछे न हटने की बात कही है। 

सीएम हमारा ही होगा

शिवसेना के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। इसके साथ ही बीजेपी के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने के दावा करने के सवाल पर कहा कि बीजेपी के इस निर्णय से शिवसेना को कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन बीजेपी सरकार बनाने से पहले राज्यपाल के सामने साबित करे बहुमत। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में जिसके पास बहुमत है वह बनाए सरकार। 

शिवसेना को विधायकों को टूटने का डर 

शिवसेना ने आज अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद पार्टी अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए उन्हें फाइव स्टार होटल में ठहराने की कवायद कर सकती है। कहा जा रहा कि शिवसेना इस बात से डर रही है कि बीजेपी शिवसेना के विधायकों की हॉर्स ट्रेंडिंग कर सकती है। जिसके मद्देनजर शिवसेना विधायकों को होटल में शिफ्ट कर सकती है। 

 

दोबारा चुनाव मंजुर 

आरपीआई प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र की स्थितियों को लेकर कहा कि राज्य में दोबारा चुनाव मंजुर है, लेकिन सीएम बीजेपी का ही होगा। हालांकि गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर आठवले ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से भी मुलाकात कर चुके हैं। 

राज्यपाल से बीजेपी करेगी मुलाकात 

बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल से मुलाकात कर सकता है। जिसमें कयास लगाए जा रहा कि बीजेपी नई सरकार के गठन को लेकर दावा पेश कर सकती है। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। हालांकि आज का दिन महाराष्ट्र की सरकार के गठन को लेकर अहम हो सकता है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही कि नई सरकार के गठन का ऐलान किया जा सकता है। 

किसी के पास नहीं है बहुमत 

24 अक्टूबर को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। कोई भी पार्टी 145 के जादुई आंकड़े को हासिल नहीं कर सकी। हालांकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के पास मिलाकर 161 सीटें हैं। बीजेपी ने जहां 105 सीट जीतीं। वहीं, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीट मिली हैं। बीजेपी और शिवसेना दोनों ही मुख्यमंत्री पद पर अड़े हुए हैं। शिवसेना नेता कई बार कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री उन्हीं की पार्टी से होगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला