प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जिसके मद्देनजर शिवसेना ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।जिसमें इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शिवसेना पार्टी विधायकों की बैठक के बाद उन्हें फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर सकती है।
मुंबई. महाराष्ट्र में हालिया संपन्न हुए चुनाव के नतीजे आने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी और शिवसेना में की तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जिसके कारण प्रदेश की सियासत में भूचासल मचा हुआ है। एक ओर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल से मुलाकात कर सकता है, तो वहीं, शिवसेना ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शिवसेना पार्टी विधायकों की बैठक के बाद उन्हें फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर सकती है।
शिवसेना को टूटने का डर
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद विधायकों को टूटने से बचाने के लिए शिवसेना उन्हें फाइव स्टार होटल में ठहरा सकती है। आपको बता दें कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें सरकार बनाने को लेकर जारी असमंजश पर चर्चा करेंगे।
बीजेपी को बनानी चाहिए सरकार
इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की है। वहीं, आरपीआई के रामदास आठवले भी उनसे मिले है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नेता गुरुवार को राज्यपाल से सरकार बनाने को लेकर मुलाकात करते हैं तो उन्हें सरकार बनानी चाहिए क्योंकि वही सबसे बड़ी पार्टी है. हम भी यही कह रहे हैं. लेकिन उन्हें बहुमत साबित करना चाहिए.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इसके बाद बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारा स्टैंड साफ है, मैं और चंद्रकांत दादा पाटिल गुरुवार को राज्यपाल से मिलेंगे। जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि सरकार गठन में उनका कोई रोल नहीं है. साथ ही पवार ने यह भी कहा कि शिवसेना और बीजेपी 30 सालों से गठबंधन में है, आज नहीं तो कल वे दोनों साथ आ जाएंगे.
कोई नहीं छू पाया जादुई आंकड़ा
24 अक्टूबर को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. कोई पार्टी 145 के जादुई आंकड़े को हासिल नहीं कर सकी। हालांकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के पास मिलाकर 161 सीटें हैं। बीजेपी ने जहां 105 सीट जीतीं। वहीं, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीट मिली हैं। बीजेपी और शिवसेना दोनों ही मुख्यमंत्री पद पर अड़े हुए हैं। शिवसेना नेता कई बार कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री उन्हीं की पार्टी से होगा।