महाराष्ट्र में सरकार बनते ही बदले शिवसेना के सुर, सामना में पीएम मोदी की तारीफ की

Published : Nov 29, 2019, 09:22 AM ISTUpdated : Nov 29, 2019, 12:01 PM IST
महाराष्ट्र में सरकार बनते ही बदले शिवसेना के सुर, सामना में पीएम मोदी की तारीफ की

सार

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन में उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 1 महीने के सियासी ड्रामे के दौरान लगातार केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधने वाली शिवसेना के सुर सरकार में आते ही बदल गए।

मुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन में उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 1 महीने के सियासी ड्रामे के दौरान लगातार केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधने वाली शिवसेना के सुर सरकार में आते ही बदल गए। शिवसेना के मुख्य पत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की गई है। इसमें पीएम मोदी और ठाकरे को भाई भाई बताया गया।

सामना के आज के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की गई है। सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा-शिवसेना में अन-बन है, लेकिन नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे का रिश्ता भाई-भाई का है। इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को प्रधानमंत्री के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी मोदी की है। पीएम पूरे देश के होते हैं, सिर्फ एक पार्टी के नहीं होते।

सरकार से सहयोग की उम्मीद
सामना में लिखा गया है, 'पीएम मोदी ने नई सरकार और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र का विकास तीव्र गति से होगा। इसके लिए केंद्र की नीति सहयोग वाली होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने दी थी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने की बधाई दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे। उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण के लिए फोन कर न्योता दिया था। हालांकि, पीएम शामिल नहीं हुए। 

फडणवीस पर फिर साधा निशाना
अखबार में सीएम फडणवीस पर निशाना साधा गया है। इसमें लिखा गया कि पिछली सरकार 5 साल रही और पांच लाख करोड़ का कर्जा रखा दिया। ये कर्ज प्रदेश पर लादकर फडणवीस सरकार चली गई। इसलिए नए सीएम को सावधानी पूर्व कदम रखकर संकल्प को पूरा करना होगा। 

PREV

Recommended Stories

‘ये तरीका ठीक नहीं है’– Lok Sabha में क्यों भड़के Om Birla ?
ओमान में PM मोदी का खास अंदाज़! छात्रों से मिले, किया नमस्ते