बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे चुपके से मिलने पहुंचे अमित शाह और फडणवीस से, सरकार बनाने पर चर्चा!

Published : Jun 26, 2022, 01:01 AM IST
बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे चुपके से मिलने पहुंचे अमित शाह और फडणवीस से, सरकार बनाने पर चर्चा!

सार

Maharashtra Political Crisis शिंदे और उनके बागी विधायकों ने भाजपा के साथ फिर से गठबंधन करना चाहते हैं। बागियों का दावा है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है। विद्रोहियों ने पहले ही शिवसेना बालासाहेब नामक एक नए गुट की घोषणा कर दी है।

Maharashtra Political Crisis शिवसेना के बागी विधायकों (Shiv Sena rebel MLA group) का गुट एक तरफ बीजेपी के बैकअप से इनकार कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार बनाने के लिए बीजेपी से चुपके से मिलकर सारी संभावनाओं को तलाशने के साथ आगे की रणनीति भी बनाने में लगा हुआ है। शुक्रवार की रात में स्पेशल प्लेन से बागी नेता एकनाथ शिंदे ने वडोदरा पहुंचकर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। चर्चा यह है कि वडोदरा में रात में मौजूद गृहमंत्री अमित शाह से भी शिंदे ने मुलाकात की है। दरअसल, शाह से मुलाकात की कड़ी देवेंद्र फडणवीस बने थे और महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावनाओं पर विमर्श किया है।

गुवाहाटी से स्पेशल प्लेन से पहुंचे थे शिंदे

सूत्रों ने बताया कि शिंदे शुक्रवार की रात में असम के गुवाहाटी से एक विशेष विमान से वडोदरा आए। श्री फडणवीस के साथ बातचीत की है। फडणवीस, वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पहले राज्य के मुख्यमंत्री थे। देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद एकनाथ शिंदे वडोदरा से वापस गुवाहाटी लौट गए। असम में शिवसेना के 40 बागी विधायक एक 5-स्टार होटल में ठहरे हुए हैं। 

40 विधायकों में 16 के खिलाफ अयोग्यता नोटिस

असम के गुवाहाटी में ठहरे शिवसेना के 40 बागी विधायकों में 16 के खिलाफ शिवसेना ने अयोग्यता नोटिस देकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है। शिवसेना ने विधानसभा के उपाध्यक्ष को एप्लीकेशन दे दिया है। 16 बागी विधायकों जिन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है उसमें एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष ने मामले में नोटिस जारी कर सभी 16 विधायकों से सोमवार शाम तक जवाब देने और मुंबई में मौजूद रहने के लिए कहा है।

शिवसेना बाला साहेब गुट के नाम से बागियों ने बनाया संगठन

शिंदे और उनके बागी विधायकों ने भाजपा के साथ फिर से गठबंधन करना चाहते हैं। बागियों का दावा है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है। विद्रोहियों ने पहले ही शिवसेना बालासाहेब नामक एक नए गुट की घोषणा कर दी है। लेकिन महा विकास अघाड़ी, या एमवीए, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने विद्रोहियों को फ्लोर टेस्ट के लिए लौटने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें:

द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और कौरव...फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा की विवादित ट्वीट से मचा बवाल

राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग से वंचित रह चुके हैं ये राज्य, जानिए पूरा इतिहास

बागी एकनाथ शिंदे ने कहा-शिवसेना को महा विकास अघाड़ी के चंगुल से बचाने के लिए की है बगावत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक