कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा ने कहा, हम बहुमत साबित करेंगे; आज मुंबई में इकट्ठे होंगे BJP विधायक

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक बार फिर बीजेपी और अजित पवार पर जमकर निशाना साधा है।सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र के गठन और निर्माण में इन लोगों ने खून तो छोड़ो पसीने की एक भी बूंद नहीं बहाई होगी, ऐसे लोगों ने यहां राजनीतिक घोटाला किया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 2:47 AM IST / Updated: Nov 26 2019, 12:26 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट ने कल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। ऐसे में अब भाजपा और अजित पवार के पास बहुमत साबित करने के लिए सिर्फ 1 दिन का वक्त बचा है। मुख्यमंत्री फडणवीस के घर पर भाजपा की कोर कमेठी की बैठक हुई। इसमें अजित पवार भी पहुंचे। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादवा, पंकजा मुंडे समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं।  

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में अंतरिम फैसला सुनाया। राज्यपाल को कल तक प्रोटेम स्पीकर चुनना है। जो शाम 5 बजे तक सभी विधायकों को शपथ दिलाएगा। इसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा। इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

Latest Videos

यह सत्य की जीत- शिवसेना
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर इसे सत्य की जीत बताया। उन्होंने ट्वीट किया, सत्य मेव जयते। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, सत्य परेशान हो सकता है.. पराजित नही हो सकता... जय हिंद!। उन्होंने कहा कि भाजपा को बहुमत साबित करने के लिए 30 घंटे मिले हैं। हम 30 मिनट में साबित कर सकते हैं। उधर, भाजपा ने भी फ्लोर टेस्ट पास करने पर विश्वास जताया है। 

सामना के बहाने भाजपा को फिर घेरा
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक बार फिर बीजेपी और अजित पवार पर जमकर निशाना साधा है। सामना में लिखा गया है कि सत्ता के लिए अंधे लोगों ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा का बाजार लगा रखा है। ऐसे लोग जिनका महाराष्ट्र से किसी भी प्रकार का भावनात्मक संबंध नहीं है, वे लोग शिवराय के महाराष्ट्र की इज्जत धूल में मिला सकते हैं। 

किया गया है राजनीतिक घोटाला

सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र के गठन और निर्माण में इन लोगों ने खून तो छोड़ो पसीने की एक भी बूंद नहीं बहाई होगी, ऐसे लोगों ने यहां राजनीतिक घोटाला किया है। शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी इन तीनों पार्टियों ने मिलकर राजभवन में 162 विधायकों का पत्र प्रस्तुत किया है। ये सभी विधायक राजभवन में राज्यपाल के समक्ष खड़े रहने को तैयार हैं। इतनी साफ तस्वीर होने के बावजूद राज्यपाल ने किस बहुमत के आधार पर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई?

चाचा ने कमाया और बने नेता

सामना में अजित पवार को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि अगर तुम शरद पवार के भतीजे के रूप में घूमते हो तो पहले बारामती से, विधायक पद से और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर तुम्हें अपनी अलग राजनीति करनी चाहिए थी। लेकिन जो कुछ चाचा ने कमाया उसे चोरी करके 'मैं नेता, मेरी पार्टी' कहना पागलपन की हद है। 

सामना में शरद पवार की तारीफ

सामना में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार की जमकर तारीफ की गई है। सामना में लिखा गया है कि शरद पवार ने दो बार कांग्रेस छोड़ी और बड़ी हिम्मत के साथ अपनी नई पार्टी खड़ी की। 50 सालों तक संसदीय राजनीति में टिके रहना आसान नहीं है। कई गर्मियां-बरसात और तूफान झेलकर वे खड़े रहे। लेकिन बीजेपी द्वारा मुकदमा दायर करते ही और ईडी के नाम पर ब्लैकमेल करते ही अजित पवार ने शरद पवार की राजनीतिक इस्टेट में सेंध लगा दी और वहां का माल चुराकर वे बीजेपी के खेमे में चले गए। सामना में दावा किया गया है कि एक पुराने पत्र का आधार देते हुए वे राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधि मंडल गट को अपने नियंत्रण में रखने की जुगत भिड़ा रहे हैं और अजित पवार सही हैं, भाजपावाले ये बताने में जुटे हुए हैं। कल तक अजित पवार अपने भाषणों में कहते थे कि ये अजित पवार कभी झूठ नहीं बोलता लेकिन अब वे रोज झूठ बोलते हैं। राज्यपाल को भी उन्होंने झूठा पत्र दिया है। 

विधायक खुद को बेचने के लिए तैयार

सामना में लिखा गया है कि सरकार कोई भी बनाए। जिसके पास बहुमत है उसे ये अधिकार है लेकिन इसके लिए संविधान, राजभवन और सरकारी नियमों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए, जिससे इन संस्थाओं पर से लोगों का विश्वास उठ जाए। देवेंद्र फडणवीस के पास बहुमत था तो बहुमत का आंकड़ा बनाने के लिए नई चांडाल चौकड़ी वाले ‘ऑपरेशन लोटस’ की क्या जरूरत थी? उस चौकड़ी का एक सदस्य तो सीधे कहता है, ‘बाजार में विधायक खुद को बेचने के लिए तैयार हैं।’

बैग लेकर घूम रही चौकड़ी 

सामना में कहा गया कि ये थैलीशाही की ही राजनीति है। ये चौकड़ी पैसों का बैग लेकर घूम रही है। संघ के स्वयंसेवक कहे जानेवाले लोगों पर ऐसा समय क्यों आए? नितिन गडकरी एक अच्छे राजनीतिज्ञ हैं, ऐसा समझा जाता था, ये भी गलत साबित हुआ। इस पूरे मामले को उन्होंने क्रिकेट के खेल जैसा बताया। हम भी उनसे कहते हैं कि अपनी सेहत का ध्यान रखो। चाहे जितनी भी ‘फिक्सिंग’ हो जाए, ‘सत्यमेव जयते’ के घोषवाक्य की हार जुआरी नहीं कर सकते। जब बहुमत सिद्ध होगा तब सत्य की जीत का आनंद महाराष्ट्र के 105 शहीदों को होगा। राज्य की जनता से हम सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि चिंता न करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story