शिवसेना का अड़ियल रुख, कहा-50-50 फॉर्मूले पर लिखित आश्वासन मिलने पर ही देंगे समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ गई है। शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने विधायक दल की बैठख के बाद कहा कि हमने फैसला किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले जैसा अमित शाह ने 50-50 फॉर्मूले की बात की थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 8:51 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 03:50 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ गई है। शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने विधायक दल की बैठख के बाद कहा कि हमने फैसला किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले जैसा अमित शाह ने 50-50 फॉर्मूले की बात की थी। इसलिए दोनों पार्टियों को 2.5-2.5 साल सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए।

सरनाईक ने कहा कि शिवसेना भी सीएम पद चाहती है। भाजपा को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लिखित में आश्वासन देना चाहिए।  

आदित्य को पोस्टर में भावी मुख्यमंत्री बताया
इससे पहले उद्धव ठाकरे के घर मातोश्वरी के सामने आदित्य ठाकरे के पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें आदित्य को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है। ऐसे ही पोस्टर वर्ली और मुंबई में भी लगाए गए हैं।  

50-50 फॉर्मूला क्या है?
मतगणना के दिन शिवसेना ने कहा था कि भाजपा के साथ 50-50 फॉर्मूले पर बात हुई थी, हम उसे ही फॉलो करेंगे। इस फॉर्मूले का मतलब है कि ढाई साल मुख्यमंत्री शिवसेना का उम्मीदवार रहेगा और ढाई साल भाजपा का उम्मीदवार। आदित्य ठाकरे शिवसेना के इतिहास में परिवार के पहले सदस्य हैं, जो विधायक बनें। 

शिवसेना ने कहा था- महत्वपूर्ण सवाल कि सीएम कौन?
मतगणना के दिन शिवसेना ने कहा था कि"महत्वपूर्ण सवाल यह है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? जब लोकसभा चुनाव हुए थे, हमने राज्य में 50-50 सीटों पर फैसला किया था। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल किया। 

Maharashtra assembly election result Aditya Thackeray poster in Worli

Share this article
click me!