दीपिका के समर्थन में आई शिवसेना, कहा, फिल्म को बॉयकट करना तालिबानी मानसिकता

जेएनयू में प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर विरोध झेल रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को शिवसेना का समर्थन मिला है। शिवसेना ने शनिवार को कहा कि दीपिका की फिल्म छपाक को बॉयकट करना तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है। 

मुंबई. जेएनयू में प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर विरोध झेल रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को शिवसेना का समर्थन मिला है। शिवसेना ने शनिवार को कहा कि दीपिका की फिल्म छपाक को बॉयकट करना तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है। 

शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ''मैं नहीं जानता कि दीपिका का किस राजनीतिक पार्टी की तरफ झुकाव है। लेकिन मैं उनकी तारीफ करता हूं। आपने (भाजपा) ने कश्मीर में गद्दारों के साथ सरकार बनाई, लेकिन उन्होंने (दापिका) इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। 

Latest Videos

'दीपिका ने शांत रहकर भावनाएं व्यक्त कीं'
राउत ने कहा, दीपिका सिर्फ छात्रों से मिलने गई थीं। उन्होंने इस बारे में अब तक अपनी राय भी नहीं रखी। उन्होंने शांत रहकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। मुझे लगता है कि उनकी फिल्म का बहिष्कार करना और उन्हें देशद्रोही के रूप में पेश करना गलत है। ऐसा सिर्फ इसलिए क्यों कि उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

बॉयकट की तुलना इमरजेंसी से करते हुए राउत ने कहा, जब मैंने देखा कि लोग सिर्फ दूसरी राय रखने के लिए उन्हें गद्दार कह रहे हैं और फिल्म को बॉयकट करने की मांग कर रहे हैं, ये मुझे इमरजेंसी के दिनों की याद दिला रहे हैं।

5 जनवरी को जेएनयू में छात्रों के साथ हुई थी मारपीट
5 जनवरी को हुई थी हिंसाजवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार 5 जनवरी की शाम 4 बजे कुछ नकाबपोश हॉस्टल में घुस आए थे। उनके पास रॉड और डंडे थे। आरोप है कि उन्होंने जेएनयू छात्रों को बुरी तरह से पीटा। लेफ्ट संगठन और एबीवीपी एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। घायल छात्र-छात्राओं को एम्स में भर्ती कराया गया था। इस हमले के बाद दीपिका छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुईं थीं। इसे लेकर उनका काफी विरोध हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts