संजय राउत का BJP पर हमला, बोले- भाजपा गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के साथ गुलामों जैसा बर्ताव हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के कुछ दिन बाद ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान शिवसेना के साथ गुलामों जैसा बर्ताव होता था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, तब शिवसेना को दूसरे नंबर का दर्जा दिया जाता था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2021 1:46 PM IST

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के कुछ दिन बाद ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान शिवसेना के साथ गुलामों जैसा बर्ताव होता था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, तब शिवसेना को दूसरे नंबर का दर्जा दिया जाता था।

संजय राउत का भाजपा को लेकर यह बयान ऐसे वक्त पर आया, जब हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी को देश का टॉप लीडर बताया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा 2014 के बाद पीएम मोदी की वजह से ही जीतती आ रही है। 

जलगांव में कार्यकर्ताओं को कर रहे थे संबोधित
संजय राउत जलगांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, राज्य में जो पिछली सरकार बनी थी, उसमें शिवसेना को दूसरे नंबर का दर्जा दिया गया था। हमारे साथ नौकर की तरह का व्यवहार किया जाता था। इतना ही नहीं, जिस पार्टी के समर्थन से भाजपा सत्ता में आई थी, उसी सत्ता का इस्तेमाल कर हमें खत्म करने की भी कोशिश की गई थी।

'महाराष्ट्र की सत्ता शिवसेना के हाथ में'
राउत ने कहा, मेरा हमेशा ये मानना रहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होना चाहिए। भले ही शिवसैनिक को कुछ ना मिले, लेकिन यह हमारे लिए गर्व की बात है कि महाराष्ट्र की सत्ता शिवसेना नेता के हाथ में है। उन्होंने कहा, अजित पवार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन अब वे हमारे गठबंधन के सबसे मजबूत प्रवक्ता हैं। 

Share this article
click me!