संजय राउत का BJP पर हमला, बोले- भाजपा गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के साथ गुलामों जैसा बर्ताव हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के कुछ दिन बाद ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान शिवसेना के साथ गुलामों जैसा बर्ताव होता था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, तब शिवसेना को दूसरे नंबर का दर्जा दिया जाता था।

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के कुछ दिन बाद ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान शिवसेना के साथ गुलामों जैसा बर्ताव होता था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, तब शिवसेना को दूसरे नंबर का दर्जा दिया जाता था।

संजय राउत का भाजपा को लेकर यह बयान ऐसे वक्त पर आया, जब हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी को देश का टॉप लीडर बताया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा 2014 के बाद पीएम मोदी की वजह से ही जीतती आ रही है। 

Latest Videos

जलगांव में कार्यकर्ताओं को कर रहे थे संबोधित
संजय राउत जलगांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, राज्य में जो पिछली सरकार बनी थी, उसमें शिवसेना को दूसरे नंबर का दर्जा दिया गया था। हमारे साथ नौकर की तरह का व्यवहार किया जाता था। इतना ही नहीं, जिस पार्टी के समर्थन से भाजपा सत्ता में आई थी, उसी सत्ता का इस्तेमाल कर हमें खत्म करने की भी कोशिश की गई थी।

'महाराष्ट्र की सत्ता शिवसेना के हाथ में'
राउत ने कहा, मेरा हमेशा ये मानना रहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होना चाहिए। भले ही शिवसैनिक को कुछ ना मिले, लेकिन यह हमारे लिए गर्व की बात है कि महाराष्ट्र की सत्ता शिवसेना नेता के हाथ में है। उन्होंने कहा, अजित पवार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन अब वे हमारे गठबंधन के सबसे मजबूत प्रवक्ता हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh