पीएम मोदी 1,090 करोड़ रुपये की दो रेल परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। शिवमोग्गा - शिकारीपुरा - रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो, प्रोजेक्ट्स से कई सुविधाएं बढ़ेंगी। इसके अलावा ब्यंदूर और रानीबेन्नूर को जोड़ने वाले NH 766C पर शिकारीपुरा टाउन के लिए एक नई बाईपास सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी।