शिवमोग्गा एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन: किसी पर्यटन स्थली से कम नहीं है एयरपोर्ट का नजारा...

Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा में एयरपोर्ट के कमर्शियल ऑपरेशन का शुभारंभ करेंगे। राज्य के इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ विकास की कई संभावनाएं खुल जाएंगी। 

Dheerendra Gopal | Published : Feb 26, 2023 12:06 PM IST

15

पीएम राज्य को कई अन्य परियोजनाओं की भी सौगात देंगे। शिवमोग्गा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

25

शिवमोग्गा हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ भारत की हवाई कनेक्टिविटी को एक और बढ़ावा मिलेगा। इस एयरपोर्ट शुरू होने से पड़ोसी मलनाड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सीधी पहुंच मिलेगी।

35

नवनिर्मित एयरपोर्ट को करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। एयरपोर्ट का पैसेंजर्स टर्मिनल बिल्डिंग डेली आधार पर 7,200 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है।

45

पीएम मोदी 1,090 करोड़ रुपये की दो रेल परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। शिवमोग्गा - शिकारीपुरा - रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो, प्रोजेक्ट्स से कई सुविधाएं बढ़ेंगी। इसके अलावा ब्यंदूर और रानीबेन्नूर को जोड़ने वाले NH 766C पर शिकारीपुरा टाउन के लिए एक नई बाईपास सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। 

55

वह मेगारावल्ली से अगुम्बे तक NH-169A के चौड़ीकरण और NH 169 पर तीर्थहाली तालुक में भारतीपुरा में एक नए पुल के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos