Shivraj Singh ने एयर इंडिया की लगा दी क्लास, कहा- अंदर धंसी टूटी सीट पर बैठना…

सार

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान एयर इंडिया की खस्ताहाल सेवाओं पर नाराजगी जताई।

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए यात्रा के दौरान अपनी असुविधा साझा की।

धंसी और टूटी हुई सीट मिली

अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें भोपाल से दिल्ली जाना था जहां से उन्हें पूसा में किसान मेले का उद्घाटन कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करनी थी। इसके लिए उन्होंने एअर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट बुक किया था, जिसमें उन्हें सीट नंबर 8C मिलीजब वे अपनी सीट पर पहुंचे, तो वह टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी। उस सीट पर बैठना बेहद असुविधाजनक हो गया था। 

 

Latest Videos

 

जब उन्होंने इस बारे में विमान कर्मियों से शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि मैनेजमेंट को पहले से ही इस सीट की खराबी के बारे में जानकारी थी और इसे बुकिंग के लिए नहीं खोलना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: PM Modi से आज मुलाकात करेंगी दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, महिला सम्मान योजना को लेकर बुलाई बैठक

एयर इंडिया ने शिवराज सिंह के पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एयर इंडिया की खराब सेवाओं को लेकर की गई शिकायत के बाद, एयर इंडिया ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। 

अपने आधिकारिक अकाउंट से जवाब देते हुए एयर इंडिया ने लिखा, "माननीय सर, आपको हुई असुविधा के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। कृपया निश्चिंत रहें, हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न दोहराई जाए।"इसके साथ ही एयर इंडिया ने अनुरोध किया कि वे डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से सुविधाजनक समय साझा करें ताकि इस मामले को और बेहतर तरीके से सुलझाया जा सके।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी