आंध्र प्रदेश के सरकारी अस्पताल में 14 कोरोना मरीजों की मौत, प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी को बताया अफवाह

आंध्र प्रदेश के एक सरकार अस्पताल में शनिवार को 14 कोरोना मरीजो की मौत का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण ये मौतें हुईं। हालांकि प्रशासन ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि शनिवार को कुल 15 मौतें हुईं, जो सभी उम्रदराज थे। वे पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2021 8:28 AM IST

अनंतपुर, आंध्र प्रदेश. यहां के सरकारी अस्पताल में शनिवार को 14 कोरोना मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि आक्सीजन की कमी के कारण ये मौतें हुईं। हालांकि प्रशासन ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि शनिवार को कुल 15 मौतें हुईं, जो सभी उम्रदराज थे। वे पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। प्रशासन ने ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर जांच करने की बात कही है।

यह है मामला...
ज्वाइंट कलेक्टर निशांत कुमार ने बताया कि प्रशासन की टीम ने ऑक्सीजन प्लांट की जांच की है। टीम ने अस्पताल के वार्ड का भी दौरा किया। ऑक्सीजन पाइप लाइन आदि की भी बारीकी से जांच की। कहीं कोई लीकेज नहीं मिला। ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर भी सही निकला। प्रशासन ने कहा कि जिनकी मौत हुईं, वे उम्रदराज होने के साथ पहले से ही गंभीर बीमारियों जैसे-डायबिटीज, हार्ट संबंधी दिक्कतों आदि से पीड़ित थे। हालांकि प्रशासन ने कहा कि एक साथ इतनी मौतें होना दुर्भाग्य है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी नहीं है।

Latest Videos

वहीं जिला कलेक्टर गंधम चंद्रडू ने कहा कि शनिवार सुबह किसी ने वीडियो वायरल किया था, जिसमें इन मौतों के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया था। कुछ लोगों ने जानबूझकर मामले को तूल देने की कोशिश की। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  20 दिन पहले  ही पूरी ऑक्सीजन पाइप लाइन सिस्टम की जांच कराई गई थी। फायर सेफ्टी की सावधानी भी बरती जा रही है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत, जम्मू में भी 4 मौतें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी