मोबाइल की डेटा केबल से प्रेमिका का गला घोंटा, श्रद्धा मर्डर केस की तरह ढाबे के फ्रिज में छिपाई बॉडी

Published : Feb 15, 2023, 10:35 AM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 10:39 AM IST
delhi murder 2

सार

हरियाणा की रहने वाली 22 वर्षिय निक्की यादव पिछले पांच साल दिल्ली के उत्तम नगर में साहिल गहलोत (24) के साथ लिव-इन में रह रही थी।

ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली में हुए बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस की तरह एक और हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। यहां के हरिदास नगर में एक युवक ने मोबाइल की डेटा केबल से अपनी लिवइन पार्टनर की हत्या कर दी और फिर उसका शव अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया। वह श्रद्धा मर्डर केस की तरह अपनी प्रेमिका के शव को ठिकाने लगाना चाहता था कि इसके पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई।

5 साल से लिवइन में रह रहे थे दोनों

पुलिस के मुताबिक ये घटना 10 फरवरी की है। हरियाणा की रहने वाली 22 वर्षिय निक्की यादव पिछले पांच साल दिल्ली के उत्तम नगर में साहिल गहलोत (24) के साथ लिव-इन में रह रही थी। 9 फरवरी को दोनों के बीच जमकर बहस हुई जिसके बाद अगले दिन साहिल ने निक्की की अपनी कार में हत्या कर दी। उसने डेटा केबल से निक्की का घला घोंट दिया और फिर उसकी डेड बॉडी लेकर काफी देर तक घूमता रहा।

ढाबे के फ्रिज में छिपाई बॉडी

क्राइम ब्रांच के मुताबिक साहिल ने आईएसबीटी के पास इस घटना को अंजाम दिया। वह किसी तरह से निक्की की बॉडी को ठिकाने लगाने के बारे में सोचने लगा। इसी दौरान उसने निक्की के शव को अपने ढाबे के डीप फ्रीजर में छिपा दिया। लेकिन किसी तरह से ये जानकारी पुलिस को लग गई और पुलिस ने ढाबे पर दबिश दी तो फ्रिज में निक्की का शव मिला।

इस वजह से की हत्या

शुरुआती जांच में पता चला कि निक्की और साहिल के बीच झगड़ा साहिल की शादी तय होने से शुरू हुआ था। निक्की को इस बात का पता चल गया था और वह इसका विरोध कर रही थी, जिसके बाद साहिल ने उसकी हत्या कर दी और उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...