
नई दिल्ली. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh Chandrashekhar) और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के रिलेशन को लेकर कई चौंकाने वाले राज़ सामने आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सुकेश के खिलाफ कोर्ट में 134 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें जैकलीन के कई चौंकाने वाले खुलासे भी हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
1. करीब 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने सुकेश के खिलाफ कोर्ट में तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। जैकलीन ने पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए हैं।
2. जैकलीन के मुताबिक वो मई 2018 में तिहाड़ में सुकेश से मिली थी। जब वो जेल से बाहर निकली तो सुकेश की दोस्त पिंकी ईरानी ने उनकी बीएमडब्ल्यू कार में 2000 रुपए के नोटों का बंडल फेंकते हुए कहा था कि ये रख, तेरी मुंह दिखाई।
3.जैकलीन ने कहा कि जेल जाने से पहले पिंकी ईरानी उर्फ एंजल ने आईजीआई हवाईअड्डे (IGI Airport) पर उसके लिए घुटने तक लंबी स्कर्ट खरीदी थी और उससे शॉर्ट्स बदलने को कहा था। दरअसल, वो नहीं चाहती थी कि सबका ध्यान उस पर जाए।
4. जैकलीन ने कहा कि जब वो जेल में एंट्री करने के बादरोने लगी, तब पिंकी ने कहा कि कुछ नहीं होगा। साथ ही पिंकी ने यह भी कहा था सिर नीचे झुकाकर चले, ताकि सीसीटीवी में चेहरा कैप्चर न हो।
5. जैकलीन ने दावा किया जेल पहुंचने के बाद वो सुकेश से नाराज हुई थी और पूछा था कि यहां क्यों बुलाया? इस पर जवाब मिला कि उसे क्रश है।
6. जैकलीन ने बयान में कहा कि जब उसने सुकेश से कहा कि वो शादीशुदा है और 2 बच्चों की मां है। एक बच्चा 6 महीने का है। इस पर सुकेश ने कहा कि मेरे पति ने मुझे बेच दिया है, वो सिर्फ बचाना चाहता है।
7. पुलिस के मुताबिक, मुंबई की रहने वाली पिंकी ईरानी सुकेश चंद्रशेखर की राज़दार है।पिंकी ने ही जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था। सितंबर में जब दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, तब दिल्ली पिंकी ईरानी को भी जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था।
8. दिल्ली पुलिस ने 16 जनवरी को यहां एक अदालत को बताया कि कथित धोखाधड़ी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी ने उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया और उनसे वसूले गए 200 करोड़ रुपये को ठिकाने लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
9. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एडिशनल सेशन अजज शैलेंद्र मलिक के समक्ष दायर एक सप्लिमेंट्री चार्जशीट में ये आरोप लगाए।
10. चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि ईरानी चंद्रशेखर को एक बिजनेस टाइकून के रूप में पेश करती थीं और कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उनकी मुलाकातों को सुविधाजनक बनाने में सहायक थीं।
11. पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता फर्नांडीज और नोरा फतेही सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मुंबई की ईरानी को दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया था।
12. चंद्रशेखर वर्तमान में जेल में है। उस पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों को धोखा देने का आरोप है। चंद्रशेखर और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर अदिति से सरकारी अधिकारी बनकर पैसे लिए और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जेल में बंद उसके पति को जमानत दिलाने का वादा किया।
13. इस मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पुलिस ने 11 के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
14. ये हैं 11 आरोपी-सुकेश चंद्रशेखर,लीना पॉल,धरम सिंह मीना, सुभाष बत्रा, मोहन राज, अरुण मुथू, जोएल डेनियल, कमलेश कोठरी, दीपक रामनानी, प्रदीप रामदानी, अवतार सिंह कोचर।
15. सुकेश उस समय मीडिया की और अधिक चर्चाओं में आया था, जब दावा किया था कि उसने तिहाड़ जेल में बंद AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन को सुरक्षा राशि(protection money) के तौर पर 50 करोड़ रुपए दिए हैं। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले 6 महीने से जेल में हैं।
16. सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) को लिखे एक लेटर में कहा था कि वो 2015 से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जानता है। पत्र में कहा गया है कि AAP को कुल 250 करोड़ का भुगतान किया गया था। AAP नेता ने प्रॉमिस किया था कि दक्षिण भारत में उसे AAP में एक महत्वपूर्ण पोजिशन दी जाएगी। सुकेश 2017 में अरेस्ट हुआ था।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.