यूपी: संभल में पंचर बनवाने रोड किनारे खड़ी बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर, 7 की मौत-10 गंभीर घायल

Published : Jul 19, 2021, 07:50 AM ISTUpdated : Jul 19, 2021, 11:35 AM IST
यूपी: संभल में पंचर बनवाने रोड किनारे खड़ी बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर, 7 की मौत-10 गंभीर घायल

सार

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार-सोमवार की दरमियान रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में दो बसों की टक्कर में 7 लोगों की टक्कर हो गई। हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा रविवार-सोमवार की रात बहजोई थाना क्षेत्र के लहरावन गांव में नेशनल हाईवे पर हुआ। एक बस सड़क किनार पंचर बनवाने खड़ी थी, तभी दूसरी बस बेकाबू होकर उससे आकर टकरा गई। सभी मृतक संभल जनपद के छपरा गांव के हैं और एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घायलों को बहजोई सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

और देखते ही देखते मच गई चीखपुकार
माना जा रहा है कि अंधेरा होने से बस का ड्राइवर पंचर बनवाने खड़ी बस को नहीं देख पाया। हादसा इतना भीषण था कि एक धमाका-सा हुआ और यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।

pic.twitter.com/g8YgybhUo3

  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक