Shocking Video: रात में मरते-मरते बची महिला, पुलिस के पास मदद मांगने पहुंची तो बेइज्जती झेल रो पड़ी

दिल्ली पुलिस की कार्यशैली(Working style of Delhi Police) पर अकसर उंगुलियां उठती रही हैं। यह मामला भी ऐसा ही है। मामूली विवाद के बीच एक महिला को कार से कुचलने की कोशिश की गई। जब वे इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची, तो पुलिसवालों ने भी उसे पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद के बाद एक शख्स ने महिला पर कार चढ़ा दी। जब महिला इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची, तो वहां बहस हो गई। इससे गुस्से में आकर पुलिसवालों ने महिला को पीट दिया। मामले की गंभीरता को भांपकर कार ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तीनों पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

pic.twitter.com/k3fGqFhwzq

Latest Videos

दो कार वालों की लड़ाई को रोकना पड़ा भारी
चौंकाने वाला यह मामला दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जिस महिला के साथ यह घटना हुई, वो हौज खास विलेज से एक कैब में बैठकर घर लौट रही थी। रास्ते में ओखला के पास सड़क पर जाम लगा हुआ था। उसने देखा कि रोड पर एक स्कॉर्पियो ड्राइवर और बलेनो ड्राइवर झगड़ रहे थे। कैब ड्राइवर ने दोनों को लड़ने से रोका, तो बलेना का ड्राइवर आग-बबूला हो गया और उससे भी भिड़ गया। महिला ने कार से उतरकर बलेनो ड्राइवर को समझाने की कोशिश की, तो उसने महिला को चांटा दे मारा। जब महिला ने इसका जवाब देना चाहा, तो बलेना ड्राइवर ने उसे जोर से धक्का दिया। इससे महिला सड़क पर गिर पड़ी। इसके बाद बलेनो का ड्राइवर उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि महिला बच गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिसवालों ने किया दुर्व्यवहार
इस हादसे से घबराई महिला कालकाजी थाने पहुंची। यहां उसने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाही, लेकिन पुलिसवालों का बर्ताव ठीक नहीं देखकर महिला की उनसे बहस हो गई। महिला ने आरोप लगाया है कि थाने में एक महिला कांस्टेबल, एक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। वहीं, सुबह करीब 4 बजे उसे थाने से बाहर निकाल दिया।

पुलिसवालों के खिलाफ भी शिकायत
अगले दिन यानी शनिवार को महिला फिर कालका जी थाने गई। वहां पुलिसवाले केस दर्ज करने को तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि यह मामला दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना के क्षेत्र में आता है। इसके बाद महिला अमर कालोनी थाने पहुंची और बलेनो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कालका जी थाने में हुई बदसलूकी की शिकायत कालकाजी थाने में लिखवाई। पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें
राहुल गांधी की नेपाल विजिट के बाद फिर चर्चाओं में आई ये खूबसूरत चीनी बला, जिसे 'हनी ट्रेप लेडी' भी कहते हैं
नेपाल के काठमांडू में एक लड़की के साथ पार्टी में दिखे राहुल गांधी, तेजी से वायरल हो रहा 22 सेकेंड का यह वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News