
मसूरी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को हिलाकर रख दिया था। अब स्थितियां नियंत्रण में हैं; लॉकडाउन से छुटकारा मिल रहा है, तो लोग निरंकुश हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मसूरी स्थित केम्पटी फाल्स से वायरल हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सैकड़ों लोग कोरोना गाइड लाइन की उल्लंघन करते हुए एक साथ झरने में मौज-मस्ती करते देखे गए।
उत्तराखंड के मसूरी-नैनीताल में पर्यटकों ने तोड़ी सारी सीमाएं
इस समय मसूरी-नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। लेकिन वे यह भूल चुके हैं कि कोरोना अभी गया नहीं है। वो भी तब; जब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस वीडियो ने कानून व्यवस्था की भी पोल खोलकर रखी दी है।
यह भी पढ़ें
देश में कोरोना: 2 दिनों से फिर बढ़ रहे नए केस, 24 घंटे में मिले 45 हजार नए संक्रमित, एक्टिव भी बढ़े
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.