दिल्ली शिफ्ट होने के 10 दिन बाद हुई हत्या, जानें लाश के टुकड़े रखने प्रेमी ने कहां और कितने में खरीदा फ्रिज

Published : Nov 14, 2022, 08:06 PM ISTUpdated : Nov 14, 2022, 08:07 PM IST
दिल्ली शिफ्ट होने के 10 दिन बाद हुई हत्या, जानें लाश के टुकड़े रखने प्रेमी ने कहां और कितने में खरीदा फ्रिज

सार

दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। श्रद्धा के प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने जिस तरीके से उसकी हत्या कर लाश को टुकड़ों में काट कर ठिकाने लगाया, उसके बारे में सुन हर कोई हैरान है। बता दें कि 6 महीने पहले दिल्ली में हुई इस हत्या का खुलासा हाल ही में हुआ है।

Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। श्रद्धा के प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने जिस तरीके से उसकी हत्या कर लाश को टुकड़ों में काट कर ठिकाने लगाया, उसके बारे में सुन हर कोई हैरान है। बता दें कि 6 महीने पहले दिल्ली में हुई इस हत्या का खुलासा हाल ही में हुआ है। बता दें कि हत्यारे आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसकी लाश को 35 टुकड़ों में काट कर कई दिनों तक फ्रिज में रखा था। बाद में धीरे-धीरे उसने लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया। 

दिल्ली शिफ्ट होने के 10 दिन बाद हुई श्रद्धा की हत्या : 
26 साल की श्रद्धा वॉकर मुंबई के मलाड इलाके में एक कॉल सेंटर में काम करती थी। यहीं पर उसकी मुलाकात आफताब अमीन पूनावाला से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। बाद में इन्होंने सारी जिंदगी साथ में बिताने का फैसला किया। हालांकि, इनके घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद श्रद्धा और आफताब मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए और यहां महरौली के छतरपुर इलाके में रहने लगे। कपल यहां 8 मई को आया था और करीब 10 दिन बाद यानी 18 मई को आफताब ने श्रद्धा का मर्डर कर दिया। 

छतरपुर के तिलक इलेक्ट्रॉनिक्स से खरीदा था फ्रिज : 
श्रद्धा की हत्या करने के बाद कातिल आफताब ने 19 मई को महरौली के छतरपुर इलाके में स्थित तिलक इलेक्ट्रॉनिक्स से 260 लीटर का एक बड़ा-सा फ्रिज खरीदा था, ताकि वो लाश के टुकड़ों को उसमें रख सके। दुकान में काम करने वाले सेल्समैन के मुताबिक, आफताब ने 19 मई को हमारी दुकान से एलजी का डबल डोर फ्रिज खरीदा था। इसकी कीमत 25, 300 रुपए थी। आफताब ने इस फ्रिज को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया था। 

बदबू दबाने के लिए जलाता था अगरबत्ती : 
श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब लाश की बदबू हटाने के लिए हर समय अगरबत्ती जलाकर रखता था। फ्रिज में रखे श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए आफताब रात को 2 बजे के बाद महरौली के आसपास जंगली इलाके में जाता और हर रोज एक-एक टुकड़ा फेंक आता था। पुलिस के मुताबिक, उसने करीब 16 दिन तक ऐसा किया। 

वारदात से पहले देखा था ये क्राइम शो : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने से पहले आफताब ने अमेरिकी क्राइम शो 'डेक्स्टर' के अलावा कुछ क्राइम बेस्ड फिल्में भी देखी थीं। इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर कर डेड बॉडी के 35 टुकड़े किए। बता दें कि डेक्स्टर एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है। इसका मुख्य किरदार डेक्स्टर मॉर्गन फॉरेंसिक टीम में काम करने के साथ ही बर्बर अपराधियों का मर्डर करता है। 

श्रद्धा ने प्यार की खातिर मां-बाप को ठुकराया, लेकिन..
श्रद्धा के पिता विकास वॉकर के मुताबिक, उनकी बेटी ने अपने प्यार के लिए मां-बाप को छोड़ दिया था। दोनों के अफेयर के करीब डेढ़ साल बाद हमें पता चला कि श्रद्धा उसके प्यार की गिरफ्त में है। जब बेटी ने हमें ये बात बताई कि वो आफताब के साथ लिव-इन में है तो मैंने और मेरी वाइफ ने इसका विरोध किया। इस पर बेटी ने कहा कि वो 25 साल की हो गई है और अपने फैसले खुद ले सकती है। इसके बाद उसने कहा कि वो ये घर हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर जा रही है। हमने उसे बहुत रोकने की कोशिश की पर वो नहीं मानी। 

ये भी देखें : 

SHOCKING: गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी को आरी से 35 टुकड़ों में काटा, कटे पार्ट को रखने खरीदा नया फ्रिज और फिर...

PREV

Recommended Stories

PM मोदी ने संसद में डॉ. अंबेडकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
पैसेंजर्स की आपबीतीः लंबी कतारें-रोते लोग और बार-बार IndiGo का दर्द देने वाला अनाउंसमेंट