श्रद्धा हत्याकांड: जमानत के लिए आफताब ने कोर्ट में लगाई याचिका, शनिवार को होगी सुनवाई

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में याचिका लगाकर जमानत मांगी है। इस मामले में शनिवार को सुनवाई होगी। पुलिस पूछताछ के बाद आफताब न्यायिक हिरासत में है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2022 10:11 AM IST / Updated: Dec 16 2022, 03:44 PM IST

नई दिल्ली। अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर  (Shraddha Walker murder case) की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने वाला आफताब पूनावाला दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। आफताब ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को दिल्ली के साकेत कोर्ट में अर्जी देकर जमानत मांगी है। पुलिस पूछताछ के बाद आफताब न्यायिक हिरासत में है। उनकी जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। 

श्रद्धा के हड्डियों का DNA पिता से किया मैच
आफताब की निशानदेही पर मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के महरौली के जंगल से श्रद्धा की हड्डियां बरामद की थी। गुरुवार को खबर आई थी कि बरामद की गई हड्डियों का डीएनए श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर गया है। एफएसएल की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए गए थे। दिल्ली पुलिस को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की विस्तृत रिपोर्ट भी मिल गई है।

Latest Videos

आफताब ने किए थे श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े
दरअसल, श्रद्धा वाकर की हत्या लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कर दी थी। उसने गला घोंटकर श्रद्धा को मार डाला था। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें एक फ्रिज में रख दिया। आफताब ने आधी रात को शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली वन क्षेत्र और अन्य जगहों पर फेंका। सभी टुकड़ों को ठिकाने लगाने में उसे कई दिन लगे थे। आफताब ने मई में श्रद्धा की हत्या की थी। नवंबर में यह मामला प्रकाश में आया। 

यह भी पढ़ें- हॉस्टल के टॉयलेट में इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने काटा गला,दुबई में रह रहे पैरेंट्स से पूछता था-वे मिलते क्यों नहीं

दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जंगल से श्रद्धा वाकर के जबड़े समेत 13 हड्डियां बरामद की हैं। पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को एनालिसिस टेस्ट कराया है। FSL के अधिकारियों ने कहा कि आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान श्रद्धा वाकर की हत्या करने की बात कबूल की। आफताब ने कहा कि उसने जो अपराध किया है, उसके लिए उसका कोई दोष नहीं है।

यह भी पढ़ें- आसनसोल भगदड़ को लेकर पॉलिटिक्स गर्माई, पुलिस ने 5 लोगों को किया अरेस्ट, BJP ने प्रशासन को कठघरे में किया खड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?