Shraddha Walkar Case: मर्डर से पहले फ्रेंड को किया था मैसेज-यार मुझे खबर मिली है, लेकिन क्या, ये नहीं बताया

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को श्रद्धा की चैट हिस्ट्री मिली है। इसमें श्रद्धा ने अपने मर्डर वाले दिन एक फ्रेंड से बात की थी। हत्या से पहले शाम तक वो सोशल मीडिया पर एक्टिव थी। श्रद्धा ने 18 मई की शाम 4.34 बजे फ्रेंड को मैसेज किया था।

नई दिल्ली. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड(Shraddha Murder Case) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को श्रद्धा की चैट हिस्ट्री मिली है। इसमें श्रद्धा ने अपने मर्डर वाले दिन एक फ्रेंड से बात की थी। हत्या से पहले शाम तक वो सोशल मीडिया पर एक्टिव थी। श्रद्धा ने 18 मई की शाम 4.34 बजे फ्रेंड को मैसेज किया था। इसमें श्रद्धा ने लिखा था-"यार, मुझे खबर मिली है। मैं किसी चीज में बहुत व्यस्त हो गई हूं।" इस पर फ्रेंड ने पूछा- "क्या खबर है?" लेकिन श्रद्धा ने इसका कोई रिप्लाई नहीं किया। इस बीच आरोपी को आज(17 नवंबर) को साकेत कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस रिमांड को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बीच आफताब का पूरा परिवार गायब हो गया है। आफ़ताब का परिवार मानिकपुर पुलिस के संपर्क में भी नहीं है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद लव जिहाद(lovejihaad) लेकर जहां देशभर में आक्रोश की लहर है, वहीं आरोपी आफताब पूनावाला को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर के लिव-इन-पार्टनर(live-in-partner) आफताब पूनावाला पूछताछ में पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। लिहाजा, साकेत कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की परमिशन दे दी है। उधर, छतरपुर के वन एरिया में श्रद्धा के बॉडी के शेष अंगों की तलाश लगातार जारी है। पुलिस ने कहा कि कपल के बीच आर्थिक मामलों पर अकसर बहस होती थी। संदेह है कि घटनावाले दिन भी उनके बीच लड़ाई हुई थी, जिसके बाद पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी। जांचकर्ताओं के मुताबिक नार्को टेस्ट जरूरी है, क्योंकि पूनावाला अपने बयान बदल रहा है और जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। अब तक बरामद 13 बॉडी पार्ट्स के डीएनए एनालिसिस के लिए वॉकर के पिता के ब्लड सैम्पल लिए गए हैं।

Latest Videos

28 वर्षीय पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया था और उसके शरीर को 35 टुकड़ों कर दिए थे। लाश के इन टुकड़ों को उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और कई दिनों तक आधी रात को शहर भर में फेंकता रहा। पुलिस ने कहा कि वॉकर का सिर, फोन और अपराध में इस्तेमाल हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है। ऐसा संदेह है कि पूनावाला ने कथित तौर पर उसे पहले भी मारने की कोशिश की थी। इसकी भी जांच की जा रही है।

पुलिस की जांच के दौरान पूनावाला और वॉकर के तनावपूर्ण संबंधों के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है। दोस्तों और परिवार ने आरोप लगाया कि महिला उससे नाखुश थी और वित्तीय मुद्दों और बेवफाई के संदेह पर अकसर झगड़े होते थे। पुलिस ने यह भी पाया कि 22 मई के बाद, 54,000 रुपये वॉकर के बैंक खाते से पूनावाला को ट्रांसफर किए गए थे। जांचकर्ता दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चैट भी स्कैन कर रहे हैं।

पुलिस छतरपुर इलाके में एक CCTV कैमरे से कुछ फुटेज बरामद करने में कामयाब रही है। हालांकि इसमें कुछ संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है। अब CCTV मैपिंग का इस्तेमाल घटनाक्रमों को जोड़ने और पूनावाला द्वारा लाश के टुकड़े फेंकने के दौरान यूज किए गए रास्ते का पता लगाने के लिए किया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि मई से सभी सीसीटीवी फुटेज को ट्रेस करना और रिकवर करना मुश्किल होगा, क्योंकि ज्यादातर सिस्टम में स्टोरेज कैपिसिटी नहीं है।

पुलिस ने कहा कि जहां तक ​​सबूतों का सवाल है, उसे कुछ हड्डियां और एक बैग बरामद हुआ है। इसके बारे में माना जा रहा है कि यह वॉकर का है। बैग में कपड़े व अन्य सामान है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को उस फ्लैट में ले जाया गया, जहां कपल रुके थे और हत्याकांड को अंजाम दिया गया।


मुंबई: भाजपा विधायक राम कदम ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा है, जिसमें श्रद्धा वाकर की हत्या के पीछे संभावित लव जिहाद के एंगल की जांच करने का आग्रह किया है। नई दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को लिखे अपने पत्र में घाटकोपर पश्चिम के विधायक ने कहा, 'श्रद्धा वाकर हत्याकांड में 'लव जिहाद' के एंगल से जांच की जानी चाहिए। इस बात की जांच की जानी चाहिए कि क्या आरोपी के प्रेम के पीछे कोई साजिश थी?‌"

दिल्ली पुलिस ने वाकर की हत्या के आरोपी उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है। पूनावाला (28) ने इस साल मई में वाकर का कथित रूप से गला घोंट दिया था और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। बाद में उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक लाश के टुकड़े फ्रिज में रखे थे। फिर आधी रात को कई दिनों तक एक-एक करके जंगल में फेंकता रहा। विधायक ने पत्र में कहा, "अगर वह (पूनावाला) मामूली कमाई कर रहा था, तो वह पैसे कैसे जमा कर रहा था? इसकी गहन जांच होनी चाहिए। अब तक जो जानकारी सामने आई है, वह 'लव जिहाद' के एंगल की ओर इशारा करती है। दिल्ली पुलिस को इस एंगल की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया जाना चाहिए।"


"लव जिहाद" एक ऐसा शब्द है, जिसका उपयोग दक्षिणपंथी समूहों और कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम पुरुषों द्वारा विवाह के माध्यम से हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए एक साजिश करार दिया जाता है। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूनावाला के खिलाफ नागपुर में विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें मौत की सजा देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन नागपुर शहर के वैराइटी स्क्वायर में आयोजित किया गया, जिसमें विहिप, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें
किसी एंगल से श्रद्धा का Lover नहीं दिखता था आफताब, लव जिहाद या सीक्रेट मिशन हो सकता है, अब होगा नार्को टेस्ट
श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े करते वक्त आफताब के साथ हुआ था ये हादसा, किसी को शक न हो इसलिए करता रहा ये काम
कठुआ गैंग रेप-2018: सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने शातिर अपराधी के मंसूबों पर फेरा पानी, पढ़िए पूरी डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025