
श्रीनगर. भारत में लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में तमाम लोग गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे हैं। ऐसे समय में माता वैष्णो देवी मंदिर ने सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश की है। मंदिर बोर्ड कटरा में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मुस्लिमों को सहरी और इफ्तार करा रहा है।
कोरोना के चलते कटरा में करीब 500 मुस्लिम क्वारंटाइन हैं। वहीं, कोरोना काल के वक्त मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान भी चल रहा है। ऐसे में मंदिर प्रशासन हर रोज इन मुस्लिमों को सहरी और इफ्तार करा रहा है। इतना ही नहीं बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मंदिर के आशीर्वाद भवन को क्वारंटाइन सेंटर में बदला गया है।
दोनों वक्त खाना उपलब्ध करा रहा मंदिर प्रशासन
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें रसोइये बड़े बड़े बर्तनों में क्वारंटाइन सेंटर के लिए खाना बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर प्रशासन दोनों वक्त क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को खाना उपलब्ध करा रहा है। श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा, मंदिर की ओर परंपरागत तरीके से सहरी और इफ्तार दी जा रही है।
लोगों ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोगों ने तारीफ की है। कुछ लोगों ने कहा कि यही असली भारत है। जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, मुश्किल वक्त में मंदिर लोगों की मदद कर रहा है। ये देखकर अच्छा लगा। हालांकि, कुछ लोगों ने इस कदम का विरोध भी किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.