ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्टूडेंट को 11 बार छुरा घोंपा, लूटपाट के इरादे से हुआ था हमला या नस्लीय नफरत, MEA सख्त

 भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र शुभम गर्ग को चाकू मारने की घटना को शुक्रवार को चौंकाने वाला बताया और कहा कि वह उम्मीद करता है कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी इसे गंभीरता से लेगा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 28 वर्षीय भारतीय छात्र शुभम गर्ग पर हुए कातिलाना हमले को लेकर भारत ने नाराजगी जताई है। माना जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से उस पर 11 बार चाकू से हमला किया गया। इसे नस्लीय हमले से भी जोड़कर देख जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र को चाकू मारने की घटना को शुक्रवार को चौंकाने वाला(shocking) बताया और कहा कि वह उम्मीद करता है कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी इसे गंभीरता से लेगा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिडनी में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के छात्र शुभम गर्ग (28) को एक व्यक्ति ने चेहरे, छाती और पेट में कई बार चाकू मार दिया। वो शुभम से पैसा लूटना चाहता था। यह है पूरा मामला...

6 अक्टूबर की रात को हुआ था हमला
न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस बल ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि यह घटना 6 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे हुई, जब शुभम पेसिफिक हाईवे पर चल रहे थे। घटना के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि कैनबरा में हाईकमिशन और सिडनी में वाणिज्य दूतावास( consulate ) स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और एक संदिग्ध हिरासत में है। बता दें कि शुभम यूपी के किरावल क्षेत्र का रहने वाला है। इस मामले में डेनियल नॉरवुड(Daniel Norwood ) नाम के एक 27 वर्षीय व्यक्ति को क्राइम सीन के पास से गिरफ्तार किया गया है। उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया। उसके स्थानीय निवास के लिए एक तलाशी वारंट जारी किया गया था, जहां से पुलिस द्वारा कई सामान जब्त किए गए हैं।

Latest Videos

एक मीडिया ब्रीफिंग में इस घटना के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा, "यह एक चौंकाने वाली घटना है। हम इसके बारे में जानते हैं। वह (गर्ग) अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है।" बागची ने कहा कि भारतीय मिशन के एक अधिकारी ने अस्पताल में शुभम से मुलाकात की और कांसुलर सेवाओं की पेशकश की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हमें पता चला है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" बागची ने कहा कि भारतीय मिशन शुभम के परिवार के सदस्यों के साथ भी संपर्क में है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने की दिशा में तेजी से मदद कर रहा है।

क्या यह नस्लीय हमला था?
यह पूछे जाने पर कि क्या यह नस्लीय हमला था? उन्होंने कहा, "मैं अटकलें नहीं लगाना चाहता, हमारा ध्यान उसके इलाज पर है और अपराधी को पकड़ लिया गया है।" पता चला है कि ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिशन ने शुभम के परिवार को वीजा जारी किया है। 

यह भी जानें
शुभम 1 सितंबर को IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया गए थे। छह अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे शुभम एटीएम से पैसे निकालकर लौट रहे थे तभी एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा। उसने चाकू दिखाकर धमकाया और पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसने शुभम पर हमला कर दिया। उसे 11 बार चाकू से गोदा और भाग गया। वह घायल स्थिति में पास के एक घर में गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। शुभम के चेहरे, छाती और पेट में कई घाव हैं। 

शुभम के परिवार से बात हुई है। सिडनी एंबेसी और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से भी बात की है। शुभम के छोटे भाई के वीजा की बात भी हुई है। जिससे सिडनी में जाकर शुभम से उनका परिवार मुलाकात कर सके- नवनीत सिंह चहल, DM आगरा

यह भी पढ़ें
California Sikh family killings:बुजुर्ग नहीं सह सके बेटे-बहू व पोती के मर्डर का सदमा, आंसू लेकर भारत लौटे
केरल मानव बलि कांड: facebook पर 'श्रीदेवी' बनकर प्रकट हुआ साइको किलर और 'कविवर' उसके मायाजाल में उलझ गए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave