लक्ष्य सेन के पास अपनी फेवरेट मिठाई देख खुश हो गए पीएम नरेंद्र मोदी, तुरंत अपने हाथ में ले लिया डिब्बा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने थॉमस कप (Thomas Cup) जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम (Indian Badminton Team) से मुलाकात की। इस दौरान लक्ष्य सेन ने उन्हें अल्मोड़ा की बाल मिठाई भेंट किया।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2022 7:32 AM IST / Updated: May 22 2022, 03:07 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को थॉमस कप (Thomas Cup) जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम (Indian Badminton Team) से मुलाकात की। इस दौरान मिठाई के प्रति उनका प्रेम भी नजर आया। पीएम मोदी को अल्मोड़ा की बाल मिठाई (Bal Mithai) बहुत पसंद है। थॉमस कप जीतने के बाद पीएम ने लक्ष्य सेन को फोन कर बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि तुमसे बाल मिठाई (अल्मोड़ा की) खाऊंगा। 

रविवार को लक्ष्य सेन जब पीएम से मिलने पहुंचे तो उन्होंने वादे के अनुसार बाल मिठाई लाई। प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक के बाद एक खिलाड़ी पहुंचे। लक्ष्य सेन की बारी आई तो वह पीएम के पास पहुंचे। उनके एक हाथ में मिठाई का डिब्बा था। मिठाई का डिब्बा देखते ही नरेंद्र मोदी खुश हो गए। पास पहुंचते ही लक्ष्य सेन ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद दूसरे खिलाड़ियों की तरह पीएम से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। उनके दूसरे हाथ में मिठाई का डिब्बा था। पीएम ने तुरंत मिठाई का डिब्बा ले लिया। इसके बाद पीठ थपथपाकर लक्ष्य को शाबासी दी। 

 

 

लक्ष्य ने मेरी बात याद रखी
बातचीत के दौरान भी नरेंद्र मोदी ने मिठाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "पहले तो मैं लक्ष्य का आभार व्यक्त करता हूं। मैंने इसको टेलिफोन पर बधाई देते हुए कहा था कि तुमसे बाल मिठाई खाऊंगा। वह आज मिठाई लेकर आया। इसने मेरी बात याद रखी।" इसपर लक्ष्य ने कहा कि यूथ ओलिंपिक में जब मैंने मेडल जीता था तो आपसे मिला था। आज दूसरी बार आपसे मिल रहा हूं। जब आप मिलते हैं तो हम काफी मोटिवेट फील करते हैं। मैं चाहता हूं कि ऐसे ही मेडल जीतता रहूं और आपके लिए बाल मिठाई लाता रहूं। 

यह भी पढ़ें- थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम से मिले पीएम मोदी, बधाई देते हुए कहा- यह छोटी उपलब्धि नहीं

बाद में मीडिया से बातचीत में लक्ष्य ने कहा कि वे छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं। वे जानते थे कि अल्मोड़ा की 'बाल मिठाई' बहुत मशहूर है। वे जानते हैं कि मेरे दादा और पिताजी भी खेलते थे। ये छोटी-छोटी बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें-  रात में सफर, दिन में काम, जानें विदेश यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कैसे बचाते हैं समय

Share this article
click me!