कर्नाटक सीएम कार्यकाल विवाद पर कांग्रेस की दो टूक- पांच साल सीएम रहेंगे सिद्धारमैया

Published : Jun 30, 2025, 12:56 PM ISTUpdated : Jun 30, 2025, 12:59 PM IST
Siddaramaiah

सार

Siddaramaiah Five Year Term: कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर कांग्रेस ने विराम लगा दिया है। पार्टी नेता आर.वी. देशपांडे ने बताया कि सिद्धारमैया ही पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Siddaramaiah Five Year Term: कर्नाटक की सियासत में चल रही अटकलों के बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ा बयान दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता आर.वी. देशपांडे ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब सरकार के अंदर से ही भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।

पांच साल तक सिद्धारमैया रहेंगे मुख्यमंत्री

देशपांडे का यह बयान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बीच चल रही तनातनी को शांत करने की कोशिश भी माना जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद दोनों नेता मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में थे लेकिन सीएम पद के लिए सिद्धारमैया को चुना गया था। तब से दोनों के बीच कुछ असहमति की खबरें सामने आती रहती हैं।

आर.वी. देशपांडे ने कहा, "हां, सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के रूप में अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर ना कोई प्रस्ताव है और ना ही कोई चर्चा हुई है। यह मुद्दा विधायक दल की बैठक में भी नहीं उठा है,और ना ही किसी ने मुझसे इस बारे में बात की है। हम सब एकजुट हैं और मिलकर काम कर रहे हैं।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने संसद में डॉ. अंबेडकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
पैसेंजर्स की आपबीतीः लंबी कतारें-रोते लोग और बार-बार IndiGo का दर्द देने वाला अनाउंसमेंट