
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने हवाई यात्रा में अब सिखों को कृपाण (Kirpan) साथ ले जाने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद अब सिख यात्री कृपाण के साथ हवाई जहाज में सफर कर सकेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि कृपाण के ब्लेड की लंबाई 15.24 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके मुताबिक यात्री अपने साथ 22.86 सेंटीमीटर तक की कृपाण ले जा सकेंगे। यह इजाजत घरेलू यात्री विमानों के दी गई है।
सोशल मीडिया पर तारीफ
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इस दिशानिर्देश के बाद सिखों ने इसकी तारीफ की है। भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर लिखा- सिख यात्रियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान हवाई सफर में कृपाण ले जाने की पाबंदी हटा दी गई है। सिख कर्मचारी और यात्री अब कृपाण को भारतीय एयरपोर्ट पर ले जा सकते हैं। सिरसा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि ये विषय बहुत गंभीर था, जिसका सरकार ने संज्ञान लिया। अब कर्मचारियों को अपनी कृपाण बाहर नहीं छोड़नी पड़ेगी।
पहले क्या था नियम
अब तक के नियमों के मुताबिक एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के धारदार हथियार को ले जाने की इजाजत किसी को नहीं थी। इस नियम के चलते सिख कर्मचारियों को भी अपनी कृपाण घर पर रखनी पड़ती थी। इसे लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिदर सिंह धामी ने ऐतराज जताया था। पंजाब चुनावों के वक्त भी सिख संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। इस दौरान उनकी पीएम मोदी से विभिन्न मुद्दों पर बात हुई थी। अब कृपाण की इजाजत के बाद सिखों ने इसे मोदी सरकार का एक और बेहतर कदम बताया है। इससे पहले सिख यात्रियों के कृपाण लेकर जाने पर रोक लगाने के फैसले का काफी विरोध हुआ था।
यह भी पढ़ें गोरखपुर में योगी की होली के लिए खास प्लान तैयार, जानें सभी तैयारियां
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.