
SIKKIM Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सिक्किम सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के कैंडिडेट Indra Hang Subba ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी भरत बासनेट को 80 हजार 830 वोटों से हरान में सफल हुए।
सिक्किम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े
- 2019 के लोकसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के इंद्रा हांग सुब्बा को जीत मिली थी।
- पोस्ट ग्रेजुएट इंद्रा के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं था. उनके पास 4.78 लाख रुपए की संपत्ति थी।
- 2014 के आम चुनाव में एसडीएफ के प्रेम दास राय को जीत मिली थी. उनपर कोई केस दर्ज नहीं था।
- पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले प्रेम दास 3.23 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे. वह कर्जदार नहीं थे।
- 2009 के चुनाव में भी एसडीएफ के प्रेम दास राय ने जीत दर्ज की थी।
- प्रेम दास ने 2009 में अपनी संपत्ति 1.85 करोड़ रुपए बताई थी. उनपर 8.41 लाख रुपए कर्ज था।
- 2004 के चुनाव में एसडीएफ के नकुल दास राय को जीत मिली थी. उनपर कोई केस दर्ज नहीं था।
- नकुल दास ग्रेजुएट तक पढ़े थे. उन्होंने अपनी संपत्ति 68.90 लाख रुपए बताई थी. वह 14.94 लाख रुपए के कर्जदार थे।
नोटः सिक्किम संसदीय चुनाव 2019 के दौरान यहां पर कुल 434128 मतदाता थे. जबकि 2014 के चुनाव में कुल वोटर 370770 थे. 2019 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार इंद्र हैंग सुब्बा सांसद बने। उन्हें 166922 वोट मिला। दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार डेक बहादुर कटवाल को 154489 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 12433 वोट था। वहीं, 2014 के चुनाव में सिक्किम सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट का कब्जा था. प्रेम दास राय को 163698 वोट मिला था, उन्होंने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार टेक नाथ ढकाल 41742 वोट से हराया था। उन्हें 121956 वोट मिला था।