मशहूर सिंगर लकी अली की जमीन को IAS रोहिणी सिंधुरी पर अवैध ढंग से जब्त करने का आरोप, लोकायुक्त के पास पहुंची शिकायत

Published : Jun 22, 2024, 04:36 PM ISTUpdated : Jun 23, 2024, 02:37 AM IST
Lucky Ali, Rohini Sindhuri

सार

लकी अली ने कर्नाटक राज्य के लोकायुक्त से इस बाबत शिकायत भी की है। सिंगर ने बताया कि उनके ट्रस्ट की जमीन को अवैध तरीके से महिला आईएएस ने जब्त कर लिया है।

Lucky Ali land seized: बालीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर लकी अली की जमीन को जब्त कर लिया गया है। लकी अली ने कर्नाटक की एक सीनियर महिला अफसर पर अपनी जमीन को अवैध ढंग से जब्त करने का आरोप लगाया है। लकी अली ने कर्नाटक राज्य के लोकायुक्त से इस बाबत शिकायत भी की है। सिंगर ने बताया कि उनके ट्रस्ट की जमीन को अवैध तरीके से महिला आईएएस ने जब्त कर लिया है। जमीन जब्त करने के लिए आईएएस अधिकारी ने राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग भी किया है।

लकी अली ने कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस के पास दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा कि आईएएस रोहिणी सिंधुरी ने येलहंका के केंचेनाहल्ली इलाके में उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग किया।

जमीन कब्जाने का दावा कर एक्स पर लिखा पोस्ट

लकी अली ने अपने एक्स पर अपने पोस्ट में, श्री अली ने दावा किया कि सुश्री सिंधुरी ने अपने पति सुधीर रेड्डी और देवर मधुसूदन रेड्डी के साथ मिलकर बहुत सारे पैसे के लेन-देन के माध्यम से अवैध तरीके से भूमि हड़पने की साजिश रची। कर्नाटक लोकायुक्त अधिनियम, 1984 की धारा 7 के तहत दर्ज की गई शिकायत में प्रशासनिक कदाचार का आरोप लगा है। इसके अलावा आरोपी पक्षों पर कर्तव्य की उपेक्षा की बात सामने आई है।

 

 

बालीवुड के मशहूर सिंगर और अभिनेता

लकी अली, बालीवुड के मशहूर सिंगर है। उनके दर्जन भर से अधिक गाने ऑल टाइम हिट रहे हैं। लकी अली,  जाने माने कामेडियन महमूद के बेटे हैं। लकी अली ने फिल्मों में भी अभिनय किया है। अली ने तीन शादियां की हैं। पहली पत्नी न्यूजीलैंड से थी तो दूसरी पत्नी परशियन थीं। तीसरी पत्नी ब्रिटिश मॉडल थी। उनसे पांच बेटे-बेटियां हैं। लकी अली, लाइमलाइट से दूर रहकर खेतीबारी करने के शौकीन हैं। वह पर्यावरण संरक्षण पर भी काफी काम किए हैं।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना