तेलंगाना में एक रियल एस्टेट कारोबारी और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने सत्तारूढ़ टीआरएस के छह नेताओं को गिरफ्तार किया है। रियल एस्टेट कारोबारी ने सुसाइड नोट में एक सर्कल इंस्पेक्टर और छळ नेताओं पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे।
कामारेड्डी। तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के छह नेताओं को कामारेड्डी में एक रियल एस्टेट व्यवसायी और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गंगम संतोष और उनकी मां गंगम पद्मा ने 16 अप्रैल को कामारेड्डी के एक लॉज में टीआरएस नेताओं और एक सर्कल इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी। घटना में दोनों की मौत हो गई थी।
पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाए थे आरोप
यह कदम उठाने से पहले सोशल मीडिया पर उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में संतोष ने रामायमपेट नगर अध्यक्ष पल्ले जितेंद्र गौड़, पांच अन्य टीआरएस नेताओं और सर्कल इंस्पेक्टर नागार्जुन रेड्डी सहित सात लोगों का नाम लिया। उन्होंने इन सभी के द्वारा प्रताड़ित करने वाली कुछ तस्वीरें भी डालीं।
यह भी पढ़ें जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध मकान तोड़ रहे बुल्डोजर को SC ने रोका, कल होगी मामले में सुनवाई
सर्कल इंस्पेक्टर ने फोन छीनकर गोपनीय जानकारी नेताओं काे दी
पुलिस ने कहा कि संतोष ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इन लोगों ने उनके व्यापार को नुकसान पहुंचाया है और उनके लिए जीना मुश्किल कर दिया है। संतोष ने लिखा कि मैं आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया। कम से कम मरने के बाद तो न्याय मिलेगा। संतोष ने आरोप लगाया कि सर्कल इंस्पेक्टर ने एक मामले के संबंध में जांच के लिए उनका फोन लिया था, लेकिन उसने इसे लेने से इंकार कर दिया। बाद में उसने फोन की कई गोपनीय जानकारी निकालकर फोन वापस कर दिया। उस इंस्पेक्टर ने यह जानकारी टीआरएस नेताओं को दी और उन्होंने इसका दुरुपयोग किया। इस नोट के बाद इन नेताओं और सर्कल इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें IAS टीना डाबी आज बनेंगी दुल्हन: प्रदीप गवांडे के साथ लेंगी 7 फेरे, ऐसे शुरू हुई 2 अफसरों की सीक्रेट लव स्टोरी