तेलंगाना में रियल एस्टेट कारोबारी और उसकी मां के सुसाइड केस में केसीआर की पार्टी TRS के छह नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में एक रियल एस्टेट कारोबारी और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने सत्तारूढ़ टीआरएस के छह नेताओं को गिरफ्तार किया है। रियल एस्टेट कारोबारी ने सुसाइड नोट में एक सर्कल इंस्पेक्टर और छळ नेताओं पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 6:39 AM IST / Updated: Apr 20 2022, 12:12 PM IST

कामारेड्डी। तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के छह नेताओं को कामारेड्डी में एक रियल एस्टेट व्यवसायी और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गंगम संतोष और उनकी मां गंगम पद्मा ने 16 अप्रैल को कामारेड्डी के एक लॉज में टीआरएस नेताओं और एक सर्कल इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी। घटना में दोनों की मौत हो गई थी। 

पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाए थे आरोप
यह कदम उठाने से पहले सोशल मीडिया पर उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में संतोष ने रामायमपेट नगर अध्यक्ष पल्ले जितेंद्र गौड़, पांच अन्य टीआरएस नेताओं और सर्कल इंस्पेक्टर नागार्जुन रेड्डी सहित सात लोगों का नाम लिया। उन्होंने इन सभी के द्वारा प्रताड़ित करने वाली कुछ तस्वीरें भी डालीं। 

यह भी पढ़ें जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध मकान तोड़ रहे बुल्डोजर को SC ने रोका, कल होगी मामले में सुनवाई

Latest Videos

सर्कल इंस्पेक्टर ने फोन छीनकर गोपनीय जानकारी नेताओं काे दी 
पुलिस ने कहा कि संतोष ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इन लोगों ने उनके व्यापार को नुकसान पहुंचाया है और उनके लिए जीना मुश्किल कर दिया है। संतोष ने लिखा कि मैं आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया। कम से कम मरने के बाद तो न्याय मिलेगा। संतोष ने आरोप लगाया कि सर्कल इंस्पेक्टर ने एक मामले के संबंध में जांच के लिए उनका फोन लिया था, लेकिन उसने इसे लेने से इंकार कर दिया। बाद में उसने फोन की कई गोपनीय जानकारी निकालकर फोन वापस कर दिया। उस इंस्पेक्टर ने यह जानकारी टीआरएस नेताओं को दी और उन्होंने इसका दुरुपयोग किया। इस नोट के बाद इन नेताओं और सर्कल इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। 

यह भी पढ़ें IAS टीना डाबी आज बनेंगी दुल्हन: प्रदीप गवांडे के साथ लेंगी 7 फेरे, ऐसे शुरू हुई 2 अफसरों की सीक्रेट लव स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh