Bengaluru News: अपार्टमेंट में सीवेज की सफाई के दौरान कांप गया हर कोई, दिखा दिल दहलाने वाला मंजर

Published : Jun 19, 2025, 03:31 PM IST
Bengaluru News: अपार्टमेंट में सीवेज की सफाई के दौरान कांप गया हर कोई, दिखा दिल दहलाने वाला मंजर

सार

बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट के सीवेज की सफाई के दौरान खोपड़ियां और हड्डियां मिलने से हड़कंप। फॉरेंसिक जांच जारी, रहवासियों में दहशत का माहौल।

16 जून को दक्षिण पूर्वी बेंगलुरु के एमएन क्रेडेंस फ्लोरा अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के सीवेज की सफाई के दौरान मजदूरों को कुछ चीजें मिलीं, जिन्हें देखकर वो हैरान रह गए। सीवेज में से उन्हें इंसानी खोपड़ी जैसी खोपड़ियां और हड्डियां मिलीं। खबरों के मुताबिक, मजदूरों ने तुरंत रेजिडेंट्स एसोसिएशन को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को बुलाया।

अपार्टमेंट के पार्किंग के पास वाले सीवेज से इंसानी हड्डियों जैसी हड्डियां मिलीं। हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये हड्डियां इंसान की हैं या जानवर की। पुलिस ने बताया कि मिली हुई हड्डियों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है और जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

पुलिस जब मामले की जांच के लिए पहुंची तो अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने बताया कि पहले ये जगह श्मशान घाट हुआ करती थी, इसलिए ये वहां की हड्डियां हो सकती हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना मुश्किल है। खबरों के मुताबिक, स्थानीय निकाय द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बाद ही एसोसिएशन ने सीवेज की सफाई करवाई।

अपार्टमेंट में सीवेज से जुड़े करीब 16 गड्ढे हैं। लेकिन हड्डियां सिर्फ एक ही गड्ढे से मिली हैं। अपार्टमेंट में करीब 45 फ्लैट हैं। इनमें से कई लोग यहां दस साल से रह रहे हैं। खबरों के मुताबिक, इस अजीबोगरीब घटना से रहवासियों में डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 194(3)(iv) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?