केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को ट्वीट हटाने का आदेश दिया है। पवन खेड़ा ने स्मृति ईरानी की बेटी पर अवैध रूप से बार चलाने का आरोप लगाया था। इसके चलते ईरानी ने मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेरा और नेट्टा डिसूजा को मानहानि के केस में समन जारी किया। कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध रूप से बार चलाने का आरोप लगाया था। इसके खिलाफ स्मृति ईरानी ने मानहानि का मुकदमा दायर कराया था। मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।
जज मिनी पुष्कर्ण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस के नेताओं को मानहानि वाले ट्वीट्स तुरंत हटाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने खेड़ा को 24 घंटे के अंदर "अपमानजनक ट्वीट्स" हटाने का निर्देश दिया। स्मृति ईरानी ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को बताया कि उनकी बेटी जोइश का कथित बार से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान मानहानिकारक हैं। उन्होंने 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की।
जयराम रमेश बोले-कोर्ट के सामने पेश करेंगे तथ्य
जज मिनी पुष्कर्ण ने आदेश दिया कि जयराम रमेश, पवन खेरा और नेट्टा डिसूजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए गए आरोपों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर) से हटाएं। कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "दिल्ली हाई कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें हमें स्मृति ईरानी द्वारा दायर मामले का औपचारिक रूप से जवाब देने के लिए कहा गया है। हम कोर्ट के सामने तथ्य पेश करेंगे।"
खेड़ा ने कहा था- स्मृति ईरानी की बेटी ने फर्जी लाइसेंस पर बेचा शराब
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 23 जुलाई को दस्तावेज के हवाले से दावा किया था कि आबकारी विभाग ने स्मृति ईरानी की बेटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनकी बेटी पर गोवा के एक रेस्टोरेंट में फर्जी लाइसेंस पर शराब परोसने का आरोप लगा है। सूचना के अधिकार के तहत मिले दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है। स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' नाम का रेस्टोरेंट चलाती हैं। उन्होंने शराब बेचने के लिए जिसके नाम पर लाइसेंस का नवीनीकरण कराया, उसकी मौत पिछले साल हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- धनखड़ ने कहा था कि 5000 लोगों को अवैध तरीके से जॉब दी गई, तीन हफ्ते बाद ED ने ताबड़तोड़ छापे मारे
स्मृति ईरानी ने कहा था- मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है, बार नहीं चलाती
कांग्रेस नेता द्वारा आरोप लगाने के बाद स्मृति ईरानी ने कहा था कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है। वह बार नहीं चलाती। मेरी बेटी राजनीति में नहीं है। वह कॉलेज स्टूटेंड है। उन्होंने कहा था, "पवन खेड़ा मेरी 18 साल की बेटी कॉलेज में पढ़ती है। कोई बार नहीं चलाती है। मैं पूछती हूं कि जो पेपर वह दिखा रहे थे उसमें क्या मेरी बेटी का नाम है? कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने कहा है कि वह आरटीआई के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं। क्या आरटीआई के उस आवेदन में मेरी बेटी का नाम है? क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है?"
यह भी पढ़ें- Arpita Mukherjee: पहले नौकरी छोड़ी फिर पति, अमीर बनने की चाहत अर्पिता को खींच लाई यहां