भारत को नया अवसर देगा 20 लाख करोड़ का पैकेज...स्मृति ईरानी ने कहा, ये गरीबों को समर्पित सरकार

Published : Jun 13, 2020, 06:20 PM ISTUpdated : Jun 13, 2020, 06:22 PM IST
भारत को नया अवसर देगा 20 लाख करोड़ का पैकेज...स्मृति ईरानी ने कहा, ये गरीबों को समर्पित सरकार

सार

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली जनसंवाद रैली के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, मैं हर उस परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, जिसने किसी अपने को खोया, मैं दिल्ली के हर उस नागरिक के प्रति अपने संगठन का आश्वासन व्यक्त करना चाहती हूं, दिल्ली भाजपा (BJP) का हर कार्यकर्ता आपकी एक आवाज पर आपकी सेवा में उपस्थित हो जाएगा।

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली जनसंवाद रैली के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, मैं हर उस परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, जिसने किसी अपने को खोया, मैं दिल्ली के हर उस नागरिक के प्रति अपने संगठन का आश्वासन व्यक्त करना चाहती हूं, दिल्ली भाजपा (BJP) का हर कार्यकर्ता आपकी एक आवाज पर आपकी सेवा में उपस्थित हो जाएगा।

"ये गरीब कल्याण को समर्पित सरकार है"
स्मृति ईरानी ने कहा, ये गरीब कल्याण को समर्पित सरकार है, यह हमें लॉकडाउन के बाद गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 1 लाख 70 हजार करोड़ की व्यवस्था में दिखा, 130 करोड़ से ज्यादा लोगों के इस देश में कोई भी भूखा ना रहे इस मन से पीएम  ने 80 करोड़ लोगों को 3 महीने का राशन दिलवाया। 

लॉकडाउन का सही तरीके से पालन किया
उन्होंने कहा, जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का लोगों ने जिस तरह पालन किया वो प्रशंसा के योग्य है। कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में देश सामने आया। ये देश की सामुहिक शक्ति है। श्री राम जन्मभूमि का विवाद वर्षों से चल रहा था। करोड़ों लोग राह देखते थे कि कब राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनेगा। मोदी सरकार को आपने दोबारा बहुमत दिया। सटीक तरीके से अपना पक्ष रखा गया और सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया।

सरकार ने 370 हटाने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोरोना संकट में कोई भूखा न सोये इसकी भी चिंता प्रधानमंत्री जी ने की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370 हटाने, नागरिकता संशोधन कानून पास करने व श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली