
नई दिल्ली. राजधानी में बदमाशों के हौसलें कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस नए मामले से लगाया जा सकता है। यहां बदमाशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तेदार को ही निशाना बना लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन को बदमाशों ने शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। इसमे 56 हजार रुपए थे। साथ ही दो फोन भी थे।
पीएम मोदी के छोटे भाई की बेटी हैं दमयंती
दमयंती बेन पीएम मोदी के छोटे भाई की बेटी हैं। उन्होंने बताया कि वे शनिवार सुबह अमृतसर से अपने पति के साथ दिल्ली आईं थीं। उन्होंने यहां सिविल लाइन्स इलाके के गुजराती समाज भवन में रूम बुक था। वे ऑटो से परिवार के साथ भवन के गेट पर उतरी थीं। उसी वक्त स्कूटी सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.