
Pakistani Celebrities Social Media Ban: भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स और क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ घंटे पहले ही कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हटा लिया गया था, लेकिन अब 24 घंटे के अंदर ही उन सितारों के अकाउंट को फिर से भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
बुधवार को कुछ अकाउंट्स से बैन हट गया था और वे भारत में ओपन लगे थे। अब जब इन प्रोफाइल्स को भारत में खोलने की कोशिश की जाती है, तो स्क्रीन पर यह मैसेज दिखता है, "यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।"
इसके साथ ही, पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल भी बुधवार को भारत में नजर आने लगे थे। खबर लिखे जाने तक ये दोनों यूट्यूब चैनल अब भी चल रहे हैं। हालांकि, फवाद खान, माहिरा खान और हनिया आमिर जैसे कुछ दूसरे पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट पहले से ही बैन थे और अब भी भारत में ब्लॉक हैं।
यह भी पढ़ें: क्या पीएम नरेंद्र मोदी की कार पर बकाया हैं तीन चालान? चर्चा में सोशल मीडिया पोस्ट
भारत में पहले पाकिस्तान के कई मशहूर एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गया था, जो लोकप्रिय टीवी शोज और धारावाहिक प्रसारित करते हैं। इनमें हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो जैसे चैनल शामिल थे, जिनकी भारत में बड़ी संख्या में दर्शक भी हैं।