फेसबुक-वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर दायर याचिका HC ने खारिज की

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस प्राइवेसी पॉलिसी को लोगों की निजता के हनन से जोड़कर देखा गया था। गुरुवार को इस मामले में सोशल मीडिया कंपनियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया। सोशल मीडिया कंपनियों ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (Competition Commission of India) द्वारा नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के लिए जारी आदेश को चुनौती दी थी।
 

नई दिल्ली.  दिल्ली हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सऐप (Whatsapp) की याचिका को खारिज कर दिया है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान इसे खारिज कर दिया गया। इस प्राइवेसी पॉलिसी को लोगों की निजता के हनन से जोड़कर देखा गया था। गुरुवार को इस मामले में सोशल मीडिया कंपनियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया। सोशल मीडिया कंपनियों ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (Competition Commission of India) द्वारा नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के लिए जारी आदेश को चुनौती दी थी।

इससे पहले जस्टस नवीन चावला की कोर्ट ने 13 अप्रैल को दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई की थी। सोशल मीडिया कंपनियों की याचिका में कहा गया था कि प्राइवेसी पॉलिसी का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए आयोग को जांच का आदेश देने की कोई जरूरत नहीं थी।  

Latest Videos

जानें यह भी
CCI ने 24 मार्च को फेसबुक और व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के जांच के आदेश के दिए थे। दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में आयोग के वकील अमन लेखी ने कहा  था कि CCI इसके विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहा है। CCI ने 60 दिनों के भीतर इस जांच को पूरी करने का निर्देश दिया था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता