Big News: लद्दाख में सैनिकों से भरी गाड़ी नदी में गिरी, JCO सहित 9 सैनिकों की मौत

सैनिकों से भरी गाड़ी नदी में गिरने से कम से कम 9 सैनिकों की मौत हो गई है। दरअसल, गाड़ी के सड़क से फिसलने के बाद यह हादसा हुआ।

Soldiers Vehicle falls into river: लद्दाख में बड़े हादसा की सूचना है। सैनिकों से भरी गाड़ी नदी में गिरने से कम से कम 9 सैनिकों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक जेसीओ भी शामिल है। हादसा लेह से करीब 150 किलोमीटर दूर क्यारी टाउन के पास हुआ। गाड़ी में दस सैनिक सवार थे। एक जवान गंभीर रूप से घायल है। सैनिकों को लेकर गाड़ी कारू गैरीसन से क्यारी की ओर जा रही थी। सैनिकों से भरी सेना की गाड़ी सड़क से फिसली और अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। भारतीय सेना का एक डिविजनल हेडक्वार्टर पूर्वी लद्दाख के क्यारी में स्थित है।

एक घायल जवान की हालत नाजुक

Latest Videos

लेह के एसएसपी पीडी नित्या ने बताया कि सैनिकों को ले जा रही सेना व्हिकल की दुर्घटना लेह से 150 किलोमीटर दूर क्यारी में हुई। यह एक्सीडेंट शनिवार शाम 4.45 मिनट पर हुई। सेना के ट्रक में 10 जवान सवार थे। इसमें 9 जवानों की मौत हो गई है। एक और जवान का इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि इलाजरत सेना के जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में 10 सैनिक सवार थे और काफिले में पांच वाहन थे।

इलाज के दौरान एक जवान की मौत

एक्सीडेंट के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। सभी घायल सैनिकों को सेना की हेल्थ फैसिलिटी पर पहुंचाया गया। यहां पहुंचने के बाद 8 जवानों को तत्काल मृत घोषित कर दिया गया। कुछ ही देर में एक और जवान ने दम तोड़ दिया।

रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

सेना के जवानों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दु:ख जताया है। राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए कहा कि देश उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेगा। रक्षा मंत्री ने ट्वीटर पर पोस्ट किया: लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। रक्षा मंत्री ने बताया कि घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल में ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पोस्ट करते समय बरते सावधानी: सुप्रीम कोर्ट ने दिया साफ संदेश-बिना सोचे समझे पोस्ट कर रहे तो अपने किए का नतीजा भी भुगतना होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM