18 जून की 12 बड़ी खबरें: अग्निवीरों के लिए एक और बड़ी घोषणा, काबुल में गुरुद्वारे पर अटैक, असम में भीषण बाढ़

Published : Jun 18, 2022, 01:51 PM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 01:55 PM IST
18 जून की 12 बड़ी खबरें: अग्निवीरों के लिए एक और बड़ी घोषणा, काबुल में गुरुद्वारे पर अटैक, असम में भीषण बाढ़

सार

अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) को लेकर चौथे दिन भी देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हुए। हालांकि पुलिस की सख्ती के चलते बिहार को छोड़कर कहीं और हिंसा नहीं हुई। एक खबर अफगानिस्तान की है, जहां काबुल में सिख गुरुद्वारे पर आतंकी हमला हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 100 साल की हो गई हैं। इस मौके पर मोदी ने एक ब्लॉग के जरिये अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। पढ़िए कुछ प्रमुख खबरें...

नई दिल्ली. देश-दुनिया में आज(18 जून) दोपहर तक की ये खबरें मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहीं। इनमें अफगानिस्तान में सिख गुरुद्वारे पर हमला,अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के लेकर विरोध प्रदर्शन, असम में बाढ़ और अपनी मां हीराबेन के 100वां बर्थडे पर पीएम मोदी का उनसे मिलना शामिल है। पढ़िए कुछ प्रमुख खबरें...

(तस्वीर-जालंधर में अग्निपथ योजना के विरोध में जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर  युवाओं ने धरना दिया)

1-काफी विचार-मंथन के बाद आई अग्निपथ योजना : 'अग्निपथ' योजना(Agnipath scheme) के खिलाफ विरोध तेज होने के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को नए सैन्य भर्ती मॉडल का जोरदार बचाव करते हुए कहा कि इसे पूर्व सैनिकों के अलावा तमाम एक्सपर्ट से व्यापक परामर्श के बाद शुरू किया गया है। इसे लेकर  कुछ राजनीतिक दल गलतफहमियां पैदा कर रहे हैं।

2-सीएपीएफ, असम राइफल्स में 10% रिक्रूटमेंट अग्निवीरों के लिए रिजर्व: गृह मंत्रालय ने शनिवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में अग्निवीरों के लिए भर्ती के लिए 10% रिजर्वेशन की घोषणा की है।

3-अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन: बिहार में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी हिंसक अग्निपथ विरोध प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने जहानाबाद जिले में एक पुलिस चौकी परिसर में खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

4-पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सियालदह-बैरकपुर मार्ग पर ट्रेन सेवाएं शनिवार को लगभग एक घंटे तक बाधित रहीं, क्योंकि अग्निपथ विरोधी आंदोलनकारियों के एक समूह ने रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया था। केरल के तिरुवनंतपुरम में नई अग्निपथ योजना को लागू करने के केंद्र के फैसले के खिलाफ शनिवार को सैकड़ों युवाओं ने  विशाल विरोध मार्च निकाला।

5-महाकाली मंदिर पर पारंपरिक झंडा फहराया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के पंचमहल जिले में प्रसिद्ध महाकाली मंदिर पर पारंपरिक झंडा फहराया। इस मंदिर के पास मौजूद एक दरगाह को उसके केयरटेकर्स की सहमति से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। मोदी दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। उन्होंने गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम के अंतर्गत 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली विभिन्न विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

6-मोदी ने लिखा ब्लॉग: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जीवन के 100 वें वर्ष में प्रवेश करने वालीं अपनी मां हीराबेन को समर्पित एक ब्लॉग लिखा। उसमें उनके बलिदानों और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया, जिन्होंने मोदी के दिमाग, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को बढ़ाया।

7.कोरोना वायरस के मामले: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में COVID-19 के मामले शनिवार को बढ़कर कुल 4,32,83,793 हो गए हैं। बीते दिन 13,216 नए मामले मिले। सक्रिय केसलोड 68,108 हो गया है।

8-काबुल में सिख गुरुद्वारे में धमाका, गोलाबारी: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक सिख गुरुद्वारे कर्ते-परवान(Kart-e-Parwan) में कई विस्फोट और गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस हमले में गार्ड समेत दो अफगानी नागरिक मारे गए हैं। जबकि तीन तालिबानी सैनिक भी घायल हुए हैं। हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल (ISIS-K) का हाथ माना जा रहा है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुद्वारा कर्ते-परवान पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि सिख कम्युनिटी की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

9-IMF टीम अगले सप्ताह कोलंबो जाएगी: इंटरनेशनल मनी फंड (IMF) ने संकटग्रस्त श्रीलंका की मदद करने का अपना वादा फिर से दुहराया है।  वैश्विक ऋणदाता( global lender) की एक टीम सोमवार से कोलंबो का दौरा करने के लिए तैयार है, ताकि द्वीप राष्ट्र की आर्थिक सुधार का समर्थन करने के लिए संभावित कार्यक्रम पर चर्चा जारी रखी जा सके। 

10-पूर्वोत्तर में बाढ़: पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश होने से प्रमुख नदियां उफान पर हैं। बारिश से संबंधित घटनाओं में 2 बच्चों सहित 9 और लोगों की मौत हो गई। यहां इस साल बाढ़ और भूस्खलन(landslides) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।  ASDMA के मुताबिक, राज्य के 28 जिलों में भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से कुल 18.94 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। शनिवार सुबह पीएम मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस संबंध मे बात की।

11-सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी: भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कॉल पर कहा-में इकबाल कासकर का आदमी बोल रहा हूं, जल्द ही तु्म्हारी हत्या होने वाली है।

12-त्रिपुरा में 8.46 करोड़ रुपये का गांजा जब्त:त्रिपुरा के खोवई जिले से 8.46 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को मुगियाकामी थाना क्षेत्र में एक एलपीजी टैंकर को रोका और उसके पास से 5,364 किलोग्राम गांजा जब्त किया। एसपी भानुपद चक्रवर्ती ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें
काबुल के सिख गुरुद्वारे 'कर्ते-परवान' पर आतंकी हमला, 2 ब्लास्ट के बाद जबर्दस्त गोलीबारी, ISIS-K पर शक
PM मोदी ने मां के 100वें बर्थ-डे पर किया भाई समान अब्बास का खुलासा, जो उनके घर में पला-बढ़ा, सब ईद मनाते थे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?