क्या सोनिया गांधी की भर्ती एक चेतावनी है?
सोनिया गांधी की अस्पताल में भर्ती होना भले ही रूटीन बताया जा रहा हो, लेकिन यह दिल्ली की बिगड़ती हवा और उससे होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की ओर एक संकेत जरूर देता है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण अब सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि लोगों की सेहत की गंभीर समस्या बन चुका है। फिलहाल सोनिया गांधी स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। लेकिन दिल्ली का प्रदूषण जिस तरह बढ़ रहा है, वह आम जनता से लेकर बड़े नेताओं तक सभी के लिए चिंता का विषय है।