सोनिया गांधी को किस बात का था डर, जो बैठक से पहले सभी बड़े नेताओं के रखवा लिए फोन

Published : Nov 04, 2019, 08:34 PM IST
सोनिया गांधी को किस बात का था डर, जो बैठक से पहले सभी बड़े नेताओं के रखवा लिए फोन

सार

पार्टी की जानकारी लीक होने से रोकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में एक बैठक से पहले सभी बड़े नेताओं के फोन जमा करा लिए थे। यह जानकारी मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस को एक सूत्र ने दी। 

नई दिल्ली. पार्टी की जानकारी लीक होने से रोकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में एक बैठक से पहले सभी बड़े नेताओं के फोन जमा करा लिए थे। यह जानकारी मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस को एक सूत्र ने दी। इतना ही नहीं सोनिया गांधी ने आगे की कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठकों में भी मोबाइल पर बैन लगाने का फैसला किया है। 

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने ये कदम इसलिए उठाया है, जिससे बैठकों की जानकारियां तुरंत लीक ना हो। साथ ही पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी का एहसास कराया जा सके। 

शनिवार को हुई थी बैठक
सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रमुखों और अन्य सहयोगी संगठनों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आर्थिक सुस्ती, आरसीईपी, किसानों की समस्याओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए योजना बनाने पर चर्चा हुई। कांग्रेस 5-10 नवंबर के बीच सरकार के खिलाफ देशभर में अभियान चलाएगी। 

बैठक के दौरान मोबाइल में लगे रहते हैं नेता
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कई बार पार्टी की बैठकों की अहम जानकारी मीडिया में तुरंत ही लीक हो गई। इतना ही नहीं कई बार बड़े नेता बैठक में भी मोबाइल पर व्यस्त नजर आते हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड