कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का सोनिया गांधी ने किया समर्थन, PM मोदी को पत्र लिख कर कहा - शानदार फैसला

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत करते हुए इसे जरूरी और शानदार कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है।

नई दिल्ली। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत करते हुए इसे जरूरी और शानदार कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है। बता दें कि देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इससे पूरे देश में 667 लोग संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है। इस पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। सोनिया गांधी ने इस फैसले को जरूरी बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सभी ईएमआई को 6 महीने के लिए टालने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अवधि के बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ कर देना चाहिए। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट

Latest Videos

बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा से दिहाड़ी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखोंलाख लोगों की रोजी-रोटी पर संकट गहरा गया है। बड़े महानगरों में मजदूरी या छोटे-मोटे काम करने वाले लोगों की आमदनी बंद हो गई है और जरूरी सामानों की किल्लत भी उनके सामने पैदा हो गई है। वे वापस अपने घरों को भी नहीं जा सकते, क्योंकि आने-जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। इससे लोग सरकार से राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं। लोगों के सामने भूखों मरने जैसे हालात बनते जा रहे हैं।

गरीबों के लिए राहत पैकेज की मांग 

इसे देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्राीमो मायवती ने केंद्र और राज्य सरकारों से गरीबों के लिए राहत पैकेज की मांग की है। मायावती ने आज गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि देश की 130 करोड़ गरीब और मेहनतकश जनता पर 21 दिनों का लॉकडाउन लागू करने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों के लिए उनकी रोजी-रोटी की समस्या को दूर करना बेहद जरूरी है। मायावती ने तत्काल राहत पैकेज की घोषणा किए जाने की मांग की है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जन-धन खाताधारकों के अकाउंट में सहायता राशि हस्तांतरित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार को जल्द से जल्द गरीबों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही, यह देखना चाहिए कि लोगों को जरूरी चीजों की किल्लत नहीं हो।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग