Covid updates: साउथ अफ्रीका से बेंगलुरू आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव, नए वेरिएंट Omicron से हड़कंप

Published : Nov 27, 2021, 09:21 PM IST
Covid updates: साउथ अफ्रीका से बेंगलुरू आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव, नए वेरिएंट Omicron से हड़कंप

सार

कर्नाटक के मंत्री आर.अशोक (R.Ashok) ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से एक हजार से अधिक लोग यहां लौटे हैं। सभी यात्रियों का टेस्ट किया जा चुका है। यही नहीं जो लोग पहले ही बेंगलुरू (Bengaluru) या किसी और जगह पर आ चुके हैं उनका भी दस दिन बाद एक और टेस्ट किया जाएगा। 

बेंगलुरू। साउथ अफ्रीका (South Africa) में मिला कोविड-19 (Covid-19) वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) कई देशों में दहशत फैलाने के बाद अब इंडिया (India) में भी कदम रख चुका है। मल्टीपल म्यूटेंट वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संदिग्ध रूप से संक्रमित दो व्यक्त बेंगलुरू में मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले इन दोनों व्यक्तियों को आईसोलेट कर दिया गया है। दोनों व्यक्तियों का सैंपल लैब में भेज दिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह नए वेरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं। सैंपल्स के जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) से वेरिएंट का पता लगाया जा सकेगा।

साउथ अफ्रीका से एक हजार से अधिक लोग यहां पहुंचे

कर्नाटक के मंत्री आर.अशोक (R.Ashok) ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से एक हजार से अधिक लोग यहां लौटे हैं। सभी यात्रियों का टेस्ट किया जा चुका है। यही नहीं जो लोग पहले ही बेंगलुरू (Bengaluru) या किसी और जगह पर आ चुके हैं उनका भी दस दिन बाद एक और टेस्ट किया जाएगा। 

तमिलनाडु ने भी तैनात किए स्क्रीनिंग के लिए अधिकारी

तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने राज्य के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर स्क्रीनिंग की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के 4 अधिकारी तैनात किए हैं। ये अधिकारी चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर रहेंगे।

10 हाई रिस्क वाले देशों से 584 लोग आए

बेंगलुरु रूरल डिप्टी कमिश्नर के श्रीनिवास ने बताया कि 1 से 26 नवंबर तक यहां साउथ अफ्रीका से कुल 94 लोग आए हैं। इनमें दो रेगुलर वायरस से संक्रमित मिले। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। ये दोनों 11 और 20 नवंबर को आए थे। 1 से 26 नवंबर तक 10 हाई रिस्क वाले देशों से 584 लोग भी बेंगलुरू आए हैं।

मेडिकल कॉलेज बना हॉटस्पॉट

कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स और स्टॉफ की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। यहां शनिवार को 99 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिले हैं। धारवाड़ के डीएम नितेश पाटिल ने कहा कि अभी 1822 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 2 दिन पहले, बुधवार को यहां 66 मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। इसके बाद बड़ी संख्या में टेस्ट कराए गए। इन टेस्ट की रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को 116 टीचर और स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए थे। इससे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 182 हो गया था।

Read this also:

NITI Aayog: Bihar-Jharkhand-UP में सबसे अधिक गरीबी, सबसे कम गरीब लोग Kerala, देखें लिस्ट

PM बनने के 12 घंटे बाद ही देना पड़ा इस्तीफा, फिर Magdalena Anderson बनेंगी प्रधानमंत्री, सरकार गिराने वाले दोबारा दे रहे समर्थन

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?