
Kolkata law college Gangrape: साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (South Calcutta Law College) की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चार में से तीन आरोपियों ने इस घिनौने कृत्य की साजिश पहले से रची थी। आरोपियों ने कई दिनों तक पीड़िता को निशाना बनाने की योजना बनाई थी और कॉलेज में दाखिले के पहले दिन से ही उस पर नजर रखी जा रही थी।
मामले की जांच के लिए गठित 9 सदस्यों वाली स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अब तक कई सबूत जुटाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मनोजित मिश्रा, प्रतीम मुखर्जी और जैद अहमद पहले भी कॉलेज की अन्य छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न में लिप्त रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी ऐसी घटनाओं के वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करते थे और बाद में छात्राओं को ब्लैकमेल (Blackmail) करते थे। कोलकाता पुलिस अब उन मोबाइल फुटेज की तलाश कर रही है, जिनमें घटना से जुड़े वीडियो हो सकते हैं। रविवार को आरोपी प्रतीम मुखर्जी और जैद अहमद के घरों पर तलाशी भी ली गई है।
जांच अधिकारियों को शक है कि 25 जून की घटना का वीडियो किसी और को भी भेजा गया हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वीडियो क्लिप्स (Video Clips) किसी और तक पहुंची हैं या नहीं। अगर ऐसा है तो उन लोगों से भी पूछताछ करनी होगी।
SIT ने कॉलेज में 25 जून की शाम मौजूद 25 से ज्यादा छात्रों की सूची तैयार की है। अधिकारी ने कहा कि इन सभी से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने उस शाम क्या देखा था।
यह घटना कोलकाता के कासबा इलाके में स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई जिसमें तीन आरोपियों में एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्र शामिल हैं। चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।