
नई दिल्ली. गर्मी से जूझ रहे देश के लिए अच्छी खबर है। प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, मानसून शनिवार को केरल के तट से टकरा गया है। इससे पहले स्काइमेट ने अनुमान लगाया था कि मानसून 28 मई को आएगा। हालांकि, एजेंसी ने 2 दिन का एरर मार्जिन भी बताया था। उधर, मौसम विभाग ने 1 जून को मानसून आने की संभावना जताई थी।
स्काइमेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठे सुपर साइक्लोन अम्फान के बावजूद मानसून समय से 2 दिन पहले आ गया है। केरल में मानसून आने से पहले ही कई जगहों पर भारी बारिश शुरू हो चुकी है।
कर्नाटक से लेकर मुंबई तक बारिश की संभावना
एक तरफ केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है, वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक से लेकर गोवा और मुंबई तक पश्चिमी तट पर बारिश की संभावना है। मुंबई और उपनगरीय इलाकों में 2 से 4 जून के बीच अच्छी बारिश होने के आसार हैं। 3 जून को बारिश अपने चरम पर होगी। नुमान है कि यह 1 जून को गोवा के पास पहुंच जाएगा। 2 जून को इसके मुंबई के करीब और 3 जून को गुजरात के तटों के पास पहुंचने की संभावना है।
गुजरात में आ सकती है बाढ़
दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र के पूर्वी हिस्सों में भी तेज बारिश के साथ तूफानी हवाए चलने की आशंका है। गांधीनगर, अहमदाबाद, बड़ौदा, वापी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। इसके अलावा निचले इलाकों में जल भराव और बाढ़ की भी संभावना है।
कितनी होगी बारिश?
पिछले साल भारत में 8 जून को मानसून केरल के समुद्र तट से टकराया था। इस साल मौसम विभाग ने औसत बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 96-100% बारिश औसत बारिश मानी जाती है।
किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...
कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो
अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा
समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने
जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी
कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.