एक दिन में फिर रिकॉर्ड 3.62 लाख केस मिले, मौतें भी सबसे अधिक, 73% पॉजिटिव सिर्फ 10 राज्यों से मिले

Published : Apr 28, 2021, 08:38 AM ISTUpdated : Apr 28, 2021, 12:27 PM IST
एक दिन में फिर रिकॉर्ड 3.62 लाख केस मिले, मौतें भी सबसे अधिक, 73% पॉजिटिव सिर्फ 10 राज्यों से मिले

सार

भारत में कोरोना संक्रमण ने फिर से जम्प मारी है। 26 अप्रैल को मामलों में कमी आई थी, लेकिन 27 अप्रैल को फिर से मामले बढ़ गए। पिछले 24 घंटे में देश में 3.62 नए केस मिले हैं। मौतों के मामले में भी अब तक सबसे अधिक 3,285 लोगों ने अपनी जान गंवाई। महाराष्ट्र अभी भी संक्रमण की रफ्तार को काबू में नहीं कर पाया है। वहीं, कर्नाटक के अलावा पश्चिम बंगाल, गुजरात और तेलंगाना में संक्रमण बढ़ गया है। यह अच्छी बात है कि रिकवरी रेट भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में 2.62 लोग ठीक हुए हैं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से अपनी स्पीड पकड़ ली। 26 अप्रैल को मामलों में कमी आई थी, लेकिन 27 अप्रैल को फिर से मामले बढ़ गए। पिछले 24 घंटे में देश में 3,62,757 नए केस मिले हैं। मौतों के मामले में भी अब तक सबसे अधिक 3,285 लोगों ने अपनी जान गंवाई। महाराष्ट्र अभी भी संक्रमण की रफ्तार को काबू में नहीं कर पाया है। वहीं, कर्नाटक के अलावा पश्चिम बंगाल, गुजरात और तेलंगाना में संक्रमण बढ़ गया है। यह अच्छी बात है कि रिकवरी रेट भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में 2.62,039 लोग ठीक हुए हैं। भारत में इस समय 1,79,88,637 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,48,07,704 रिकवर हो चुके हैं। जबकि मौतों का आंकड़ा 2,01,165 पार कर चुका है। इस समय 29,72,106 एक्टिव केस हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,23,912 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

UPDATE

  • कांग्रेस के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड का मुंबई में निधन हो गया।
  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,78,27,367 हुआ।

इन 10 राज्यों के हालात खराब
देश में जितने केस निकल रहे हैं, उनमें से 70% से अधिक महाराष्ट्र केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और गुजरात शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के 73.59% नए मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से हैं।

देखें पिछले 24 घंटे में इन 10 राज्यों मे कितने केस मिले और कितनी मौतें हुईं

राज्यकेस मौतें
महाराष्ट्र66,358895
केरल32,81932
उत्तर प्रदेश32,921264
कर्नाटक31,830180
दिल्ली24,149381
प. बंगाल16,40373
राजस्थान16,089121
तमिलनाडु15,83077
छत्तीसगढ़14,893246
गुजरात14,352170

(सोर्स:covid19india.org)

भारत में ऐसे रफ्तार पकड़ता गया कोरोना, बीच में कम भी हुआ
भारत में कोरोना की रफ्तार अप्रैल में पकड़ना शुरू हुई थी। अगर 13 अप्रैल से अब तक का रिकॉर्ड देखें, तो 21 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के केस कम आए थे। 

दुनिया का सबसे संक्रमित देश अमेरिका, तो दूसरे नंबर पर भारत

भारत दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे संक्रमित देश बना हुआ है। यहां अब तक 17,988,637 केस आ चुक हैं, जबकि 201,165 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक 32,927,091 केस आ चुके हैं, जबकि 587,384 की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर ब्राजील है। यहां अब तक 14,446,541 केस आ चुके हैं, जबकि 395,324 की मौत हो चुकी है। अगर पूरी दुनिया की बात करें, तो अब तक 148M केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 85.9M रिकवर हुए, जबकि 3.13M की मौत हो चुकी है।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग