हज यात्रियों के लिए अच्छी खबर, भारत से सऊदी अरब के बीच SpiceJet ऑपरेट करेगी 37 फ्लाइट्स

स्पाइसजेट (SpiceJet) हज यात्रियों के लिए भारत और सऊदी अरब के बीच 37 विशेष फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। स्पाइसजेट पहली भारतीय एयरलाइन है जो विशेष हज फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी।

नई दिल्ली। हज यात्रियों (Haj pilgrims) के लिए एक अच्छी खबर है। स्पाइसजेट (SpiceJet) ने गुरुवार को घोषणा किया कि वह भारत और सऊदी अरब के बीच 37 विशेष फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा 31 जुलाई तक जारी रहेगी। हज यात्रा के दौरान यात्री मक्का और मदीना में इस्लामिक तीर्थ स्थलों का दौरा करते हैं।

श्रीनगर से उड़ान भरेंगे विमान
स्पाइसजेट की ओर से बताया गया है कि श्रीनगर से मदीना के लिए 5 जून से 20 जून के बीच विशेष फ्लाइट उड़ान भरेंगी। जेद्दाह से हज यात्रियों को लेकर विशेष फ्लाइट श्रीनगर के लिए 15 जुलाई से 31 जुलाई के बीच लौटेगी। दावा किया गया है कि स्पाइसजेट पहली भारतीय एयरलाइन है जो हज फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। 

Latest Videos

बता दें कि पहले स्पाइसजेट ने गया और श्रीनगर से विशेष हज उड़ानें संचालित की थीं। स्पाइसजेट करीब 19 हजार  तीर्थयात्रियों को पवित्र तीर्थयात्रा के लिए सऊदी अरब ले गई और वहां से लेकर आई। कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद विशेष हज उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर Vistara के अनट्रेंड पायलट ने लैंड किया विमान, DGCA ने लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

हज यात्रा करेंगे 79 हजार मुसलमान 
बता दें कि पवित्र शहर मक्का में हर साल दुनियाभर से मुसलमान हज यात्रा के लिए आते हैं। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल लोग हज यात्रा नहीं कर पाए थे। इसके चलते इस साल हज यात्रा के लिए अधिक लोगों ने आवेदन किया था। इस साल भारत के 79237 मुसलमान हज यात्रा पर जाएंगे। इस साल हर हज यात्री को करीब 4 लाख रुपए खर्च करना होगा। सउदी अरब ने हज टैक्स बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है। एक रूम में सिर्फ दो लोग ठहर सकेंगे। वीजा फीस और स्वास्थ्य बीमा शुल्क भी बढ़ाया गया है। 

यह भी पढ़ें-  कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर की मैनेजर की हत्या, राजस्थान के रहने वाले थे विजय कुमार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts