London में इस लग्जरी कार में नजर आए अनिरुद्धाचार्य, लोगों ने कहा- पैसे कहां से आते हैं?

Published : Oct 02, 2025, 01:09 PM IST
Baba Aniruddhacharya

सार

Baba Aniruddhacharya Video Viral: सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे लंदन की सड़कों पर नीली रंग की रेंज रोवर स्पोर्ट कार में नजर आ रहे हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Baba Aniruddhacharya Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे लंदन की सड़कों पर नीली रंग की Range Rover Sport में सवार नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आते ही लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वीडियो में अनिरुद्धाचार्य हाथ जोड़कर कहते दिखाई दे रहे हैं, “चलो अब वापस चलते हैं भारत। वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण के पास। लंदन की कथा पूरी हो गई है।” उनके इस अंदाज ने भक्तों का दिल जीत लिया और कमेंट सेक्शन में लगातार श्रद्धालु ‘राधे-राधे’ और ‘जय श्रीकृष्ण’ लिखते नजर आए। लेकिन कुछ लोग इस बात पर हैरान भी दिखे कि एक आध्यात्मिक गुरु इतनी महंगी कार में सफर कर रहे हैं। किसी ने सवाल किया कि Range Rover के पैसे कहां से आते हैं? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “बाबा के पास Range Rover” वहीं, एक और यूजर ने मजाक में लिखा, “गुरुजी तो निजी जेट के हकदार हैं।”

 



अनिरुद्धाचार्य के पास है कई लग्जरी गाड़ियां

अनिरुद्धाचार्य का यह वीडियो एक तरफ उनके भक्तों काफी पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और अध्यात्म के साथ उसके मेल पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, उनके अनुयायियों का कहना है कि गाड़ियां तो सिर्फ साधन हैं, असली महत्व उनके प्रवचनों और भक्ति में है। बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनकी कलेक्शन में Kia Carnival, Mercedes GLA, Volvo XC90, Volvo XC40 और Land Rover Defender जैसी कारें शामिल हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया