श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा के बीच लाल चौक के पास हुआ ग्रेनेड अटैक, 7 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा बीच हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ग्रेनेड हमला उस समय हुआ जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद पुख्ता हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 10:42 AM IST / Updated: Oct 12 2019, 04:33 PM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा बीच हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ग्रेनेड हमला उस समय हुआ जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद पुख्ता हैं। साथ ही जगह-जगह पर जवानों को तैनात किया गया है। घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

लगातार जारी है पत्थरबाजी
सुरक्षाबलों की तरफ से कश्मीर घाटी में लगातार हालात सामान्य होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके जम्मू-कश्मीर से पत्थरबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। 5 अगस्त से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 300 से ज्यादा बार पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

कश्मीर में सक्रिय हैं आतंकी
बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अवंतीपुर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के अबु मुस्लिम के रूप में हुई थी। इसके अलावा घाटी में आतंकी दलों के सक्रिय होने की हाल ही में जानकारी सामने आई थी। इसी वजह से घाटी में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मारा गया आतंकी अवंतीपुर का ही रहने वाला था। वह 4 जुलाई 2018 को आतंकी संगठन से जुड़ा था। खुफिया जानकारी के मुताबिक, अबु मुस्लिम अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन और मालनपोरा में एयरबेस के पास आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

Share this article
click me!