श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा के बीच लाल चौक के पास हुआ ग्रेनेड अटैक, 7 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा बीच हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ग्रेनेड हमला उस समय हुआ जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद पुख्ता हैं।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा बीच हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ग्रेनेड हमला उस समय हुआ जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद पुख्ता हैं। साथ ही जगह-जगह पर जवानों को तैनात किया गया है। घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

लगातार जारी है पत्थरबाजी
सुरक्षाबलों की तरफ से कश्मीर घाटी में लगातार हालात सामान्य होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके जम्मू-कश्मीर से पत्थरबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। 5 अगस्त से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 300 से ज्यादा बार पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Latest Videos

कश्मीर में सक्रिय हैं आतंकी
बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अवंतीपुर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के अबु मुस्लिम के रूप में हुई थी। इसके अलावा घाटी में आतंकी दलों के सक्रिय होने की हाल ही में जानकारी सामने आई थी। इसी वजह से घाटी में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मारा गया आतंकी अवंतीपुर का ही रहने वाला था। वह 4 जुलाई 2018 को आतंकी संगठन से जुड़ा था। खुफिया जानकारी के मुताबिक, अबु मुस्लिम अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन और मालनपोरा में एयरबेस के पास आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde